-
ANI

पाकिस्‍तान के बालाकोट में और एलओसी पार मुजफ्फराबाद और चकोठी में आतंकियों के खिलाफ भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद राजस्‍थान के चुरु में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खास अंदाज में लोगों से कहा, 'आज आपका मिजाज कुछ और ही लग रहा है।' उन्‍होंने यह भी कहा, 'मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।'

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों की तस्वीर वाले मंच से मोदी ने कहा, 'आज आपका मिजाज कुछ अलग लग रहा है, मैं आपका यह उत्साह समझ रहा हूं। यह ऐसा मौका है जब हम अपने देश के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें।' इस दौरान पीएम ने कहा कि वह अपने देश का सिर नहीं झुकने देंगे।

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आज चुरू की धरती से आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।' प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। देश की सेवा करने वाले, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को यह प्रधानसेवक नमन करता है। चुरू, सीकर के हजारों नौजवान राष्ट्ररक्षा में डटे हुए हैं इसलिए आपकी सेवा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा में आई कविता 'मैं देश नहीं झुकने दूंगा' दोहराई। मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा। मेरा वचन है, भारत मां को तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा। जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा।'