पुलवामा में सीआरपीएफ के 45 जवानों की जान लेने वाले आत्मघाती आतंकी हमले के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट विश्व कप से पाकिस्तान को बाहर करने की कोशिश शुरू कर दी है। इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को खत लिखकर पाकिस्तान टीम को विश्व कप से बाहर करने की मांग करेगा। क्रिकेट प्रशासकों की समिति के चेयरमैन विनोद राय ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी से आईसीसी को खत लिखने के लिए कहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल जौहरी इस पत्र में पुलवामा हमले के बाद देश में गुस्से के माहौल का हवाला देंगे और अपील करेंगे कि पाकिस्तान को क्रिकेट विश्व से बाहर किया जाए क्योंकि ऐसे माहौल में भारत को पड़ोसी मुल्क के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। जौहरी 27 फरवरी को आईसीसी के प्रस्तावित कार्यक्रम में यह मांग उठा सकते हैं। साथ ही शुक्रवार को बीसीसीआई के सीईओ खेल प्रशासकों की समिति (COA) के साथ बैठक भी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में भारत को 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान से मैच खेलना है। इस बीच बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अगर सरकार वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच नहीं चाहेगी तो यह मैच नहीं खेला जाएगा। हालांकि अधिकारी ने आगाह किया कि अगर भारत यह मैच नहीं खेलता तो पाकिस्तान को पूरे अंक मिल जाएंगे और भारतीय टीम को नुकसान होगा।
भारत-पाक मैच के बहिष्कार की भले ही मांग हो रही हो, लेकिन 16 जून को होने वाले इस मैच का जलवा प्रशंसकों के बीच बरकरार है। ओल्ड ट्रैफर्ड में 25000 दर्शकों की क्षमता के बावजूद टिकटों के लिए 4 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने अपने मुंबई स्थित हेडक्वॉर्टर से पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी तस्वीरों और स्मृति चिह्नों को हटा दिया है। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया समेत कई राज्य क्रिकेट संघों द्वारा अपने परिसरों से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से जुड़ी तस्वीरों को हटाए जाने के बाद बीसीसीआई ने भी यह कदम उठाया है। वीसीए ने भी नागपुर स्टेडियम से तस्वीरें हटाई हैं।