सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरIANS

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में रविवार, 20 अक्टूबर को कम से कम दो भारतीय सैनिकों और एक आम नागरिक की मौत हो गई।

भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। पीओके से संचालित आतंक के अड्डों पर तोपों (अर्टिलिरी गन) से गोलाबारी जारी है। सीमा पर हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए है।

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने नीलम घाटी (पीओके स्थित) चार टेरर कैंप्स को तबाह किया। सूत्रों का कहना है कि भारत के हमले में पाकिस्तानी सेना के कम से कम 5 जवान मारे गए हैं।

भारत द्वारा यह कार्रवाई तंगधार सेक्टर के ठीक दूसरी तरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में की गई है।भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकवादी शिविरों पर हमला किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सेना ने आर्टिलरी गन से पीओके के आतंकी कैम्प को निशाना बनाया।

इससे पूर्व पाक सेना की तरफ से की गई गोलीबारी की घटना में तीन नागरिक भी घायल हो गए और दो घर क्षतिग्रस्त हो गए। 19 मवेशियों और भेड़ों के साथ दो कारें और दो गौशाला भी नष्ट हो गए।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सेना के सूत्र के हवाले से कहा, अब तक जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना घाटी के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में रविवार सुबह सीमा पार से घुसपैठिये भेजने की कोशिश कर रही थी। इन्हीं घुसपैठियों को कवर देने के लिए संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरTwitter / @ANI

भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से हो रही इस गोलबारी का जवाब दे रही है। सेना ने बताया कि पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया गया है और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा और उसके सैनिक भी मारे गए हैं।

इससे पहले बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। सेना के एक अधिकारी ने बताया था कि पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में बिना उकसावे के भारतीय चौकियों पर गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में घायल सेना के जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई हो गई थी।

वहीं, इससे पहले राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी और गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया था। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए था। पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी में एक जवान नायक सुभाष थापा घायल हो गया था। उसे उधमपुर के सैन्य कमान अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई।