चुनावी नतीजों के बीच मंगलवार को सेंसेक्स 299.49 अंकों की गिरावट के साथ 34,660.23 पर खुला. निफ्टी में भी दिन की शुरुआत में गिरावट का रुख रहा और यह 141.55 अंक टूटकर 10,346.90 पर खुला.
बाजार खुलने के कुछ मिनटों में सेंसेक्स 504 अंक टूटकर 34,453.65 पर कारोबार करने लगा है. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में भी गिरावट दिख रही है. निफ्टी बैंक में 1.81 फीसदी तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.84 फीसदी की गिरावट है.
Sensex at 34,458.86, down by over 500 points pic.twitter.com/Df7mxEzmxm
— ANI (@ANI) December 11, 2018
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्तर पर रहा.
मंगलवार को रुपया गिरावट के साथ 71.33 पर खुला. इस गिरावट की वजह कच्चे तेल कीमतों को लेकर अनिश्चितता, वैश्विक व्यापार के मोर्चे पर बढ़ती चिंताओं और शेयर मार्केट में आई गिरावट है. सोमवार को रुपया 50 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डॉलर 71.32 पर बंद हुआ था.