सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरReuters file

लोकसभा चुनावों के प्रथम चरण में 27 फीसदी कोंग्रेसी उम्मीदवारों और 19 फीसदी बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह जानकारी एडीआर इंडिया की रिपोर्ट में दी गई है। चुनाव के प्रथम चरण में दोनों राष्ट्रीय दलों ने 83-83 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

असोसिएशन ऑफ डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स की तरफ से जारी बयान के मुताबिक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने पहले चरण में आठ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जिनमें से तीन के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ लंबित गंभीर आपरधिक मामलों के बारे में खुद घोषणा की है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के छह उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से दो के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। तृणमूल कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों में से किसी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज नहीं हैं।

बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव के प्रथम चरण में 32 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इनमें से 19 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आठ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जिनमें से केवल एक के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है।

प्रथम चरण में 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 91 लोकसभा सीटों पर आज मतदान जारी है।