देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति का एकीकृत शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 31.67 प्रतिशत घटकर 1,376.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसी तिमाही में पिछले साल कंपनी को 2,015 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसकी बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 18,738.8 करोड़ रुपये रही।
मूल्यह्रास और परिशोधन खर्च पहली तिमाही में 919 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 720.3 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इस क्वॉर्टर के दौरान 4,02,594 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 17.9 फीसदी कम है। घरेलू मार्केट में 3,74,481 कारों की बिक्री हुई। इसमें 19.3 फीसदी की कमी आई है। 28,113 वाहनों का निर्यात हुआ है।
टूव्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली बजाज ऑटो को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत आधार पर 1,012.16 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुनाफे की तुलना में 2.84 फीसदी कम है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,041.77 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बीएसई को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी आय पिछले वित्त वर्ष के 7,464.89 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,755.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गई और बिक्री में दो फीसदी की तेजी देखने को मिली।
एक दिन पहले ही देश की प्रमुख ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे 3,679.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले दोगुना है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 1,902.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।