-

पबजी गेम पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हो चुका है। भारत में भी इस गेम का क्रेज काफी ज्यादा है और दिन-प्रतिदन बढ़ता ही जा रहा है। इस गेम की अब चर्चा इससे जुड़ी घटनाओं के बारे में ज्यादा होने लगी है। आय दिन देश के किसी ना किसी हिस्से से इस गेम के बारे में कोई ना कोई गलत ख़बर सामने आ रही है। जिससे अब यह साफ हो गया है कि इस गेम का हमारे देश के बच्चों और युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है।

कुछ दिन पहले ही एक लड़के ने गेम खेलने के दौरान पानी की जगह एसिड पी लिया। अब आज एक घटना सामने आई है कि एक लड़के ने पबजी का गेम कंट्रोलर खरीदने के लिए अपने पापा के अकाउंट से ही 50,000 रुपए चोरी कर लिए। पंजाब के जालंधर का यह 15 वर्षीय लड़का 10वीं कक्षा में पढ़ता है। उसे पबजी खेलने के लिए पबजी संबंधित कुछ सामान खरीदना था और उसके लिए काफी पैसे चाहिए थे। इसके लिए उस लड़के ने अपने पापा के अकांउट से 50,000 रुपए की चोरी कर ली।

लड़के के पिता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई कि उसके अकाउंट से 50,000 रुपए की चोरी हुई और इसके लिए उसके पास कोई ओटीपी भी नहीं आया और नाही ट्रांजैक्शन का कोई एसएमएस भी नहीं आया। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की तो पता चला कि उनके अकाउंट से पैसे एक पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक साइबर सेल की इन-चार्ज ने बताया कि, "हमें पता चला कि शिकायत कर्ता के अकाउंट से पैसों को पहले पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था। उन पैसों का इस्तेमाल पबजी गेम के कुछ सामान खरीदने के लिए किया गया था। इसके बाद पेटीएम स्टाफ की मदद से पता चला कि जिस पेटीएम अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे वो लड़के के एक दोस्त का था। 

पुलिस की पूछताछ में लड़के ने कुबूल लिया कि उसने अपने पिता के अकाउंट से देर रात ट्रांसैक्शन की और फोन से OTP लेने के बाद उसे डिलीट कर दिया ताकि सुबह उठने पर उसके पिता को पता ना चले। इसके बाद उसने इन पैसों को अपने दोस्त के पेटिएम अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया और फिर उससे पबजी का सामान खरीदा। हालांकि बेटे के ही पैसे निकालने का पता चलने पर पिता ने शिकायत वापस ले ली।

इस घटना के बाद एक बार फिर साफ हो गया कि पबजी की बुरी संगत देश के बच्चों को अपनी चपेट में लेती जा रही है। इससे बचने के लिए सरकार को कुछ सख्त कदम उठाने की जरूरत है। वहीं माता-पिता को भी अपने बच्चों पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है कि वो कहीं पबजी या पबजी जैसे गेम की बुरी लत में तो नहीं जा रहे हैं।