
पंजाब के रहने वाले एक एनआरआई युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित ख़ुद पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस घटना में युवक और उसके दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 80 फीसदी तक झुलस चुकी पत्नी ने गुरुवार को अस्पताल में इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि युवक पत्नी के कुछ अन्य लोगों के साथ अश्लील वीडियो सामने आने से नाराज़ था.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक जॉर्डन में नौकरी करने वाला 35 वर्षीय कुलविंदर सिंह बुधवार रात ही अपने गृहनगर कालासिंगिया गांव आया था. बताया जाता है कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध थे. तीन महीने पहले इन अंतरंग संबंधों का एक वीडियो भी बना लिया गया था. इसके बाद से चार आरोपित वीडियो के आधार पर कुलविंदर की पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे थे. इन आरोपितों ने ही बाद में यह वीडियो कुलविंदर को भेज दिया, जिसे देखते ही वह आपा खो बैठा.

पुलिस ने बताया कि पहले से गुस्से में आगबबूला हो चुके कुलविंदर ने पहले पत्नी और बच्चों- आठ साल की सोनल और पांच साल के अभि पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. फिर ख़ुद को भी इस तरह आग के हवाले कर दिया. इस घटना में बुरी तरह घायल पत्नी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
Woman says a man had clicked her pictures,filmed&was blackmailing her. Her husband came to know&set them on fire when they were sleeping. FIR registered against 4 people. Investigation on: Police on incident where man set his wife&two children on fire in Kapurthala #Punjab (03.8) pic.twitter.com/Cd6xjJXAkc
— ANI (@ANI) August 3, 2018
पुलिस ने इस मामले में कालासिंगिया गांव के ही रहने वाले चार आरोपितों के ख़िलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है. उनकी तलाश की जा रही है. कुलविंदर की पत्नी को ब्लैकमेल करने वाले इन आरोपितों की पहचान बलकार सिंह, गुरप्रीत सिंह, तीरथ सिंह और सत्या देवी के रूप में हुई है.