हाल ही में अपने दो एकल गाने रिलीज करने वाले, नवजोत सिंह नामक एक उभरते हुए पंजाबी गायक की सोमवार, 28 मई की देर रात चंडीगढ़ के नजदीक डेरा बस्सी में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पीटीआई के अनुसार, नवजोत सिंह का मृत शरीर पंजाब के मोहाली जिले के डेरा बस्सी के गांव रामपुर सैनियान स्थित घर के पास खड़ी कार से कुछ मीटर दूर पड़ा मिला. डेरा बस्सी पुलिस थाने के निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि उसके शरीर पर गोलियों की चोट के पांच निशान पाए गए हैं.
ईको टावर्स में अपनी माँ के साथ रहने वाले सिंह घर वापस लौट रहे थे और उन्होंने रात करीब 11.15 बजे अपनी माँ को फोन किया था. उन्होंने 10 से 15 मिनट में घर पहुंचने की बात कही लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उनके घर न पहुंचने पर उनकी तलाश शुरू की गई और उनके परिवार को उनकी गाड़ी गांव के नजदीक एक कारखाने के पास खड़ी मिली.
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और जांच चल रही है. आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
इससे पहले भी 14 अप्रैल को मशहूर पंजाबी गायिका परमीश वर्मा और उनके मित्र को मोहाली में कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मार दी गई थी. दोनों इस हमले में घायल हो गए थे और उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.