-
ANI

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित भगतपुर इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे मारपीट के दो आरोपियों को भरी पंचायत में तालिबानी सजा देते हुए सैकड़ों लोगों के सामने कोड़े से पीटा गया. हैरत की बात यह है कि सनसनीखेज प्रकरण प्रकाश में आने व साक्ष्य के रूप में वीडियो हाथ में होने के बाद भी भगतपुर पुलिस उन पंचों की नकेल नहीं कस रही, जिन्होंने तुगलकी फरमान जारी किया और इस घटना को अंजाम दिया. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना भगतपुर के गांव मानपुर टोपी निवासी मोबीन की ननिहाल थाना क्षेत्र के ही ग्राम रायपुर समदा में है. एक हफ्ता पहले उसके ननिहाल में विवाह था जिसमे वह अपने गांव के ही दोस्त हजरत के साथ शामिल होने पहुंचा. खाना खिलाने के दौरान मोबीन का विवाद रायपुर समदा के रहने वाले मुजफ्फर से हो गया. ग्रामीणों के बीच-बचाव करने के बावजूद मोबीन व हजरत ने असफाक से बदला लेने की ठान ली.

असफाक दो दिन बाद किसी काम से मोबीन के गांव गया जहां मोबीन व हजरत ने उसे घेर कर पीटा. घर लौट कर असफाक ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी. इसके बाद आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाते उन्होंने मानपुर पुलिस चौकी को तहरीर दे दी. भनक लगते ही मोबीन व उसके परिजन सुलह के प्रयास में जुट गए और उन्होंने रायपुर समदा के ग्रामीणों से संपर्क साधा जिसके बाद रिश्तेदारी का हवाला देकर सुलह की कोशिश शुरू हो गई.

-
ANI

शनिवार को प्रकरण का पटाक्षेप करने के लिए रायपुर समदा गांव में पंचायत बुलाई गई जिसमे दोनों पक्षों के अलावा गांव की महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए. दोनों पक्षों से बातचीत के बाद पंचों ने तुगलकी फरमान जारी किया और कहा मार का बदला मार. इसके बाद मोबीन व हजरत पर कोड़े बरसाने का आदेश हुआ और बेल्ट असफाक के पिता मुजफ्फर के हाथ में दी गई जिसके बाद मुजफ्फर ने दोनों युवकों को एक-एक कर पीटा.

इस दौरान पंचायत में बैठे लोग तमाशबीन बने रहे और इस तालिबानी सजा का किसी ने विरोध भी नहीं किया. इस पंचायत का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. भगतपुर पुलिस ने मोबीन के पिता जबर खान की तहरीर पर मारपीट व गाली-गलौज करने के आरोप में मुजफ्फर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया.

वीडियो देखें: