उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित भगतपुर इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे मारपीट के दो आरोपियों को भरी पंचायत में तालिबानी सजा देते हुए सैकड़ों लोगों के सामने कोड़े से पीटा गया. हैरत की बात यह है कि सनसनीखेज प्रकरण प्रकाश में आने व साक्ष्य के रूप में वीडियो हाथ में होने के बाद भी भगतपुर पुलिस उन पंचों की नकेल नहीं कस रही, जिन्होंने तुगलकी फरमान जारी किया और इस घटना को अंजाम दिया.
Moradabad: Two men were beaten up with belt on the judgement of Panchayat in Bhagatpur's Raipur Samda y'day; Police say, 'the 2 men thrashed another boy on Sept 15. Panchayat was held & to settle the matter, victim's father beat them with belt. Case registered, accused arrested' pic.twitter.com/2TLYzkHtpb
— ANI UP (@ANINewsUP) September 17, 2018
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना भगतपुर के गांव मानपुर टोपी निवासी मोबीन की ननिहाल थाना क्षेत्र के ही ग्राम रायपुर समदा में है. एक हफ्ता पहले उसके ननिहाल में विवाह था जिसमे वह अपने गांव के ही दोस्त हजरत के साथ शामिल होने पहुंचा. खाना खिलाने के दौरान मोबीन का विवाद रायपुर समदा के रहने वाले मुजफ्फर से हो गया. ग्रामीणों के बीच-बचाव करने के बावजूद मोबीन व हजरत ने असफाक से बदला लेने की ठान ली.
असफाक दो दिन बाद किसी काम से मोबीन के गांव गया जहां मोबीन व हजरत ने उसे घेर कर पीटा. घर लौट कर असफाक ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी. इसके बाद आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाते उन्होंने मानपुर पुलिस चौकी को तहरीर दे दी. भनक लगते ही मोबीन व उसके परिजन सुलह के प्रयास में जुट गए और उन्होंने रायपुर समदा के ग्रामीणों से संपर्क साधा जिसके बाद रिश्तेदारी का हवाला देकर सुलह की कोशिश शुरू हो गई.
शनिवार को प्रकरण का पटाक्षेप करने के लिए रायपुर समदा गांव में पंचायत बुलाई गई जिसमे दोनों पक्षों के अलावा गांव की महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए. दोनों पक्षों से बातचीत के बाद पंचों ने तुगलकी फरमान जारी किया और कहा मार का बदला मार. इसके बाद मोबीन व हजरत पर कोड़े बरसाने का आदेश हुआ और बेल्ट असफाक के पिता मुजफ्फर के हाथ में दी गई जिसके बाद मुजफ्फर ने दोनों युवकों को एक-एक कर पीटा.
इस दौरान पंचायत में बैठे लोग तमाशबीन बने रहे और इस तालिबानी सजा का किसी ने विरोध भी नहीं किया. इस पंचायत का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. भगतपुर पुलिस ने मोबीन के पिता जबर खान की तहरीर पर मारपीट व गाली-गलौज करने के आरोप में मुजफ्फर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया.
वीडियो देखें: