नौकरी से निकालने पर जापानी कंपनी मित्सुबिशी के एचआर मैनेजर दिनेश शर्मा को निकाले गए एक कर्मचारी ने गुरूवार सुबह एक अन्य साथी के साथ मिलकर दफ्तर जाते समय गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
गोली लगने की सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर है. बताया जाता है की नौकरी से निकाले गए कर्मचारी ने एक दिन पहले अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.
पुलिस के अनुसार सेक्टर-43 निवासी दिनेश शर्मा मित्सुबिशी में एचआर मैनेजर है. उनकी कंपनी में जोगेंद्र नामक कर्मचारी काम करता था, जिसे अनुशासनहीनता के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया था. बुधवार को जोगेंद्र ने अपने रिश्तेदार दयानंद मास्टर, कृष्ण कुमार सहित करीब 10 लोगों के साथ मिलकर दिनेश को नेशनल हाईवे-8 पर रोककर उसे नौकरी पर वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.
गुरूवार को दिनेश घर से कंपनी जाने के लिए अपनी कार से निकले थे. जैसे ही वे पथरेड़ी टोल टैक्स के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. गोली उनकी गर्दन में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर उनके बयान दर्ज किए. पुलिस प्रवक्ता रविंद्र ने बताया कि नौकरी से निकाले जाने की वजह से जोगेंद्र उनसे रंजिश रखे हुए था और इस घटना की जांच जारी है.