यूपी के नोएडा में एक स्कूल की दीवार गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई. ये हादसा सोमवार को नोएडा के सेक्टर- 49 के सालरपुर इलाके के केएम पब्लिक स्कूल में हुआ है. बताया जा रहा है कि मलबे में दबे 5-6 बच्चों को बाहर निकाला गया है. लेकिन आशंका है कि अभी 2 से 3 बच्चे मलबे में और दबे हो सकते हैं. बचाव कार्य जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
Noida: 2 children die after wall of a school collapsed in sector-49 police station limits. CM Yogi Adityanath ordered a probe. He has directed G B Nagar Dist Magistrate to oversee rescue & relief operations & announced that the injured be provided adequate medical aid. pic.twitter.com/JGJOED7gzP
— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2018
जानकारी के मुताबिक शहर के सलारपुर कालोनी स्थित खजान मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छत और दीवार सोमवार की सुबह भरभरा कर नीचे गिर गई. घटना के बाद मलबे से पुलिस ने अभी तक चार बच्चों को निकाल कर उन्हें अस्पताल पहुँचाया.
पुलिस उपाधीक्षक नगर श्वेताभ पांडे ने बताया कि स्कूल के पास में ही खाली पड़े एक भूखंड में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसकी वजह से वहां गड्ढा खोदा गया था. ऐसा लगता है कि इसी वजह से स्कूल की दीवार व छत गिरी है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी को बचाव, राहत अभियान और घायलों को सहायता पहुंचाने के आदेश दिए हैं. घटनास्थल पर राहत और बचाव टीम पहुंच चुकी है. नोएडा के डीएम घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का हाल जाना. वहीं, एसएसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए है.