चीनी मोबाइल फ़ोन का निर्माण करने वाली कंपनी में काम करने वाले करीब 200 कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के नौकरी से निकाले जाने के बाद नोएडा के सेक्टर 63 स्थित फैक्टरी के बाहर गुरुवार को सैंकड़ों कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया.
नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर-63 में हाईपैड टेक्नोलॉजी नाम की मोबाइल फोन बनाने वाली एक विदेशी कंपनी है. यह कंपनी विभिन्न ब्रांड की नामी चीनी कंपनियों को स्मार्टफोन बना कर देती है.
बिना नोटिस के नौकरी से निकाले जाने के फैसले से नाराज कर्मचारियों ने जमकर पत्थरबाजी की और जबरन अंदर घुसने की कोशिश भी की. हंगामे को देखते हुए पुलिस को स्थिति पर नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक कंपनी की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है.
पुलिस के अनुसार, सेक्टर-63 ए-154 सी में चीन की हाईपैड टेक्नोलॉजी इंडिया नाम की कंपनी है. इस कंपनी में कई कंपनियों के मोबाइल फोन को एसेंबल किया जाता है जिसमें शाओमी और ओप्पो जैसी फोन कंपनियां शामिल हैं. कंपनी में करीब 1200 लोग काम करते हैं.
लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा सिटी की एसपी सुधा सिंह की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल को वहां तैनात कर दिया गया. सुधा सिंह ने कहा कि फैक्टरी के बाहर हिंसा की संभावना को देखते हुए पुलिस पहले से सतर्क थी और तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गई.
हमें जानकारी मिली कि कई कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के बाहर निकाले जाने पर उनकी ओर से हंगामा कर सकते हैं.
हालांकि उनकी ओर से कहा गया कि गुरुवार दोपहर तक कंपनी की ओर से इस संबंध में किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया गया था. एक पुलिसकर्मी ने बताया कि हिंसा के लिए जिम्मेदार 3-4 लोगों को पूछताछ के लिए लिया गया है.
कंपनी से जुड़े सूत्रों केअनुसार, अनुबंधित कर्मियों को इस बदलाव के बारे में पहले से ही सूचित कर दिया गया था. उसने यह भी बताया कि कंपनी के अनुबंध में टर्म एंड कंडीशन में यह साफ-साफ लिखा है कि कंपनी बिना किसी नोटिस के अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर सकती है.
श्रम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि इस मामले में कहीं न कहीं मिस कम्युनिकेशन हुआ है.