क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ए मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को यस बैंक की विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग को 'बाए1' से घटाकर 'बाएए1' कर दिया.
एजेंसी के अनुसार, नेतृत्व परिवर्तन के अलावा संचालन से जुड़े मुद्दों की दिशा में हो रहे प्रयास और विकास अभी पूरी तरह से नकारात्मक हैं.
मूडीज ने एक बयान में कहा, "बैंक की घोषित बुनियादी वित्तीय स्थिति स्थिर है, लेकिन इसके नेतृत्व में बदलाव को लेकर जुड़े घटनाक्रमों के बैंक के संचालन से सुड़े मुद्दे साख के लिए प्रतिकूल हैं क्योंकि ये उनके चलते प्रबंधन के लिए बैंक की दीर्घावधि रणनीति के क्रियान्वयन में उलझने पैदा होंगी."
मूडीज ने कहा कि इन घटनाक्रमों से बैंक की नई पूंजी जुटाने की क्षमता प्रभावित होगी. मूडीज ने बैंक की विदेशी मु्द्रा में लोन के लिए रेटिंग को बीएए3 से घटाकर बीए1 कर दिया है. इसी तरह बैंक न्यूनतम साख के स्तर (बीसीए) को बीए1 से बीए2 कर दिया है. यस बैंक के पास 30 सितंबर 2018 तक 3 ट्रिलियन रुपये की कुल संपत्ति थी.
भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राणा कपूर का कार्यकाल 31 जनवरी, 2019 तक सीमित कर दिया है जिसके बाद से बैंक में कई इस्तीफे हुए हैं.
मूडीज ने कहा है कि, 'बैंक की घोषित बुनियादी वित्तीय स्थिति स्थिर है, लेकिन इसके नेतृत्व में बदलाव को लेकर जुड़े घटनाक्रमों के बैंक के संचालन से सुड़े मुद्दे साख के लिए प्रतिकूल हैं क्योंकि ये उनके चलते प्रबंधन के लिए बैंक की दीर्घावधि रणनीति के क्रियान्वयन में उलझने पैदा होंगी.'
मूडीज ने कहा कि इन घटनाक्रमों से बैंक की नई पूंजी जुटाने की क्षमता प्रभावित होगी. मूडीज ने बैंक की विदेशी मु्द्रा में ऋणों के लिए रेटिंग को बीएए3 से घटाकर बीए1 कर दिया है. इसी तरह बैंक न्यूनतम साख के स्तर (बीसीए) को बीए1 से बीए2 कर दिया है. इसी तरह बैंक के परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक कर दिया गया है.