-
Twitter / @ANI

मोदी सरकार-1 में रक्षा मंत्रालय संभाल चुकीं निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार-2 में बतौर वित्त मंत्री शुक्रवार को वर्ष 2019-20 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। एक तरफ जहां सत्ता पक्ष ने बजट की जमकर तारीफ की है और इसे न्यू इंडिया का बजट बताया है वहीँ दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे पुराने वादों का दोहराव और 'नई बोतल में पुरानी शराब' करार दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को भारत को पावरहाउस बनाने वाला और 21वीं सदी के सपनों को पूरा करने वाला बजट बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश इस वक्त उम्मीद और आत्मविश्वास से भरा है। बजट की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'आज लोगों के जीवन में नई आशाएं और खूब सारी आकांक्षाएं हैं। यह बजट लोगों को यह विश्वास दे रहा है कि दिशा सही है, गति सही है और इसलिए लक्ष्य पर पहुंचना भी सही है। यह बजट 21वीं सदी के भारत के सपने को पूरा करने वाला है। यह बजट 2022 यानी आजादी के 75वें वर्ष के लिए निर्धारित संकल्पों को पूरा करने के लिए मार्ग बनाएगा।'

-
Twitter / @ANI

प्रधानमंत्री मोदी ने बजट को वंचित, शोषित और महिलाओं के सशक्तिकरण का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को पूरा करने की दिशा इससे मिलेगी। पीएम ने कहा, 'सरकार ने गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित को सशक्त करने के लिए चौतरफा कदम उठाए। अब अगले 5 वर्षों में यही सशक्तिकरण उन्हें देश के विकास का पावरहाउस बनाएगा। 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के सपने को पूरा करने की ऊर्जा, देश को इसी पावरहाउस से मिलेगी।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह बजट शिक्षा को बेहतर बनाएगा। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और स्पेस रिसर्च के लाभ को लोगों के बीच पहुंचाएगा। इस बजट में आर्थिक जगत के रिफॉर्म भी है। गांव और गरीब का कल्याण भी है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में भावी पीढ़ी के सपनों को पूरा करने का भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा, 'मैं कल काशी में इस विषय पर विस्तार से चर्चा करनेवाला हूं। मैं आज एक बार फिर वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बहुत बधाई देता हूं।'

दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने बजट की आलोचना करते हुए कहा है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। देश की पहली फुल टाइम महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद पश्चिम बंगाल से सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "बजट में कुछ भी नया नहीं है। पुराने वादे ही दोहराए गए हैं। वो नए भारत की बात कर रहे हैं, लेकिन बजट नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है। युवाओं को रोजगार के लिए कोई प्लान नहीं है। इसको लेकर कोई पहल नहीं की गई है।"

गृह मंत्री अमित शाह ने बजट की तारीफ करते हुए इसे किसानों, युवाओं, गरीबों, महिलाओं का सपना पूरा करने वाला बताया है। शाह ने कहा, 'निर्मला सीतारमण ने न्यू इंडिया का बजट पेश किया है, जो समावेशी और प्रगतिशील राष्ट्र का बुनियाद रखने वाला है। 130 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत से न्यू इंडिया का उदय हो रहा है। बजट भारत के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपनों को पूरा करने के लिए पंख लगाएगा।'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बजट को भविष्योन्मुखी बताया है जो देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने वाला है। उन्होंने कहा कि बजट भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की ओर ले जाने में सफल होगा। सिंह ने कहा कि बजट में समाज के हर तबके का ख्याल रखा गया है चाहे वे गरीब हों, पिछड़े हो या अमीर हों।

बीजेपी सांसद हेमामालिनी ने एक महिला द्वारा केंद्रीय बजट पेश करने को गर्व का क्षण बताया है। उन्होंने कहा, 'एक महिला सांसद बजट पेश कर रही थीं, यह देखकर बहुत अच्छा लगा...नारी नारायणी है, अगर ये हमारे देश में लोग समझ लें तो ये जो हिंसा हो रही है महिलाओं के प्रति, वह रूक जाएगी।'