एक किसान ने खेती में होने वाले नुकसान और किसानी की दिक्कतों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. महाराष्ट्र के एक किसान ने अपनी प्याज की उपज को बेचकर हुई कमाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजा है. किसान ने अपनी उपज एक रुपये प्रति किलोग्राम के निर्धारित मूल्य से कुछ अधिक की दर पर बेची.
नासिक जिले के निफाड तहसील के रहने वाले संजय साठे ने बताया कि मैंने इस मौसम में 750 किलोग्राम प्याज उपजाई, लेकिन पिछले हफ्ते निफाड थोक बाजार में एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर की उसे खरीदने की पेशकश की गई. मोलभाव के बाद मैंने 1.40 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेचा जिसके बाद मुझे अपनी उपज के बदले महज 1064 रुपए मिले.
उन्होंने कहा कि चार महीने की मेहनत के बाद मिली मामूली कमाई से दुखी हूं, इसलिए मैंने 29 नवंबर को 1064 रूपये पीएमओ के आपदा राहत कोष में दान कर दिए, मुझे वह राशि मनीआर्डर से भेजने के लिए 54 रूपये अलग से देने पड़े.
मनीआर्डर 29 नवम्बर को भारतीय डाक के निफाड कार्यालय से भेजा गया. वह 'नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री' के नाम प्रेषित किया गया.
संजय साठे उन कुछ चुनिंदा प्रगतिशील किसानों में से एक है जिन्हें केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा से 2010 में उनकी भारत यात्रा के दौरान संवाद के लिए चुना था.
ओबामा से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से (टेलीकाम ऑपरेटर द्वारा संचालित) किसानों के लिए आवाज आधारित परामर्श सेवा का इस्तेमाल कर रहा था. मैं उन्हें फोन करता था और मौसम के बदलाव के बारे में सूचना लेता था और इस तरह से मैं अपनी उपज बढ़ाने में सफल रहा.'
साठे ने कहा, 'मुझे आकाशवाणी के स्थानीय रेडियो स्टेशनों पर कृषि के बारे में अपने प्रयोगों के बारे में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया. इसलिए कृषि मंत्रालय ने मेरा चयन मुम्बई सेंट जेवियर्स कालेज में स्थापित एक स्टाल के लिए किया जब ओबामा भारत आये थे. मैंने उनसे ट्रांसलेटर की मदद से कुछ मिनट बात की.'
उन्होंने कहा कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं करता, लेकिन मैं अपनी दिक्कतों के प्रति सरकार की उदासीनता के कारण नाराज हूं.
बता दें, पूरे भारत में जितनी प्याज होती है, उसमें से 50 फीसदी से अधिक उत्तर महाराष्ट्र के नासिक जिले से आती है.