यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में उछाल के बावजूद घरेलू बाजार में कुल मिला कर यात्री वाहनों की बिक्री में नवंबर में फिर गिरावट रही। इससे पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी। कमजोर मांग के बीच कंपनियों ने डीलरों को वाहनों की आपूर्ति कम की है। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में करीब 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 0.84 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 2,63,773 इकाई रही। नवंबर, 2018 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,66,000 इकाई रही थी। यात्री वाहनों में कार, आठ सीट तक के यूटिलिटी वाहन और वैन शामिल होते हैं।
इस दौरान यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में उछाल देखा गया। यदि यूटिलिटी वाहनों का समर्थन नहीं मिला होता तो समीक्षाधीन अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री और नीचे आ जाती। नवंबर में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 32.7 प्रतिशत बढ़कर 92,739 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 69,884 इकाई रही थी।
आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,60,306 इकाई रह गई, जो नवंबर, 2018 में 1,79,783 इकाई रही थी।
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ''यात्री वाहन खंड के समक्ष चुनौतियां कायम हैं। हमें यह याद रखने की जरूरत है कि मौजूदा आंकड़ों की तुलना पिछले माह के निचले आधार प्रभाव से की गई है।'' उन्होंने कहा कि यूटिलिटी वाहन खंड में नए वाहनों की पेशकश की वजह से अक्टूबर और नवंबर में इनकी बिक्री बढ़ी है।
त्योहारी सीजन और यूटिलिटी वाहन खंड में नए वाहनों की पेशकश से अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री मामूली बढ़ी थी। इससे यात्री वाहन खंड की बिक्री में लगातार 11 माह से जारी गिरावट का सिलसिला रुक गया था।
मेनन ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के शेष महीनों में यात्री वाहनों की बिक्री धीमी रहने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि सियाम सरकार से देशभर में बीएस-छह अनुकूल ईंधन फरवरी से ही लाने के लिए बातचीत कर रही है ताकि बीएस-छह वाहनों की बिक्री बढ़ाई जा सके। अभी सरकार ने देशभर में बीएस-छह ईंधन पेश करने के लिए एक अप्रैल, 2020 की तारीख तय की है। अभी बीएस-छह ईंधन सिर्फ एनसीआर क्षेत्र में उपलब्ध है।
इसी तरह नवंबर में मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 14.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,93,538 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 10,49,651 इकाई रही थी। नवंबर में दोपहिया की कुल बिक्री भी 14.27 प्रतिशत घटकर 14,10,939 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 16,45,783 इकाई रही थी।
नवंबर में स्कूटरों की बिक्री 11.83 प्रतिशत घटकर 4,59,851 इकाई रह गई, जो नवंबर, 2018 में 5,21,542 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14.98 प्रतिशत घटकर 61,907 इकाई रह गई।
यात्री वाहन खंड में माह के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 3.31 प्रतिशत घटकर 1,39,133 इकाई रह गई। हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री 2.04 प्रतिशत बढ़कर 44,600 इकाई रही जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 9.62 प्रतिशत घटकर 14,633 इकाई रह गई।
दोपहिया खंड में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 15.81 प्रतिशत घटकर 5,05,994 इकाई रह गई। वहीं उसकी प्रतिद्वंद्वी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 5.22 प्रतिशत घटकर 3,73,283 इकाई रह गई।
इसी तरह चेन्नई की टीवीएस मोटर कंपी की बिक्री 26.52 प्रतिशत घटकर 1,91,222 इकाई पर आ गई। माह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 12.05 प्रतिशत घटकर 17,92,415 इकाई रह गई, जो नवंबर, 2018 में 20,38,007 इकाई रही थी।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.