प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खासे लोकप्रिय राजनेता हैं. इस बात की गवाही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देते हैं जहां पर उनके समर्थकों की संख्या कई करोड़ में है. नरेंद्र मोदी वर्तमान में इंस्टाग्राम पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं. इस फोटो शेयरिंग ऐप पर पीएम मोदी के कुल 15.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
बता दें, ये लिस्ट टिप्लोमेसी द्वारा जारी की गई है. जिसकी ताजा रिपोर्ट में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो दूसरे नंबर पर है. जिनके 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
वहीं उनके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का तीसर नंबर पर है, जिनके 10. 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं अगर सोशल मीडिया की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी सक्रिय रहे हैं. मोदी इंस्टाग्राम पर ही नहीं बल्कि ट्विटर पर भी काफी सक्रिय रहते हैं.
साल 2017 में हुई भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीर सबसे पसंदीदा तस्वीर बन गई है. जिसे लोगों ने सबसे ज्यादा लाइक औक कमेंट्स किया है. वर्तमान में इस तस्वीर पर 18,58,838 मिलियन लाइक और 10.7 हजार कमेंट्स किए गए हैं. ये तस्वीर 20 दिसंबर 2017 को पोस्ट की गई थी.
View this post on InstagramMet @virat.kohli and @anushkasharma. Congratulated them on their wedding.
वहीं विश्व आर्थिक मंच 2018 से पहले बर्फीले दावोस में बस स्टॉप पर खड़े मोदी की तस्वीर को 16,35,978 लोगों ने पसंद किया है और यह विश्व की दूसरी सबसे पसंदीदा फोटो है.
बता दें इसी साल (जुलाई महीने) एक ग्लोबल स्टडी में ये जानकारी सामने आई थी जिसमें अपने निजी ट्विटर खाते पर 4.2 करोड़ फॉलोअर्स के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (5.2 करोड़) और पोप फ्रांसिस (4.7 करोड़) से पीछे हैं, लेकिन माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर प्रभाव के मामले में वे दूसरे सबसे महत्वपूर्ण विश्व नेता हैं. बता दें, नरेंद्र मोदी के वर्तमान में ट्विटर पर 44.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
इस अध्ययन में 951 ट्विटर खातों की गतिविधियों का अध्ययन किया गया, जिसमें सरकारों के प्रमुख और विदेश मंत्री शामिल थे. यह अध्ययन क्राउडटैंगल डॉट कॉम के एग्रीगेट आंकड़ों के माध्यम से किया गया, जोकि एक कंटेंट डिस्कवरी और सोशल मॉनिटरिंग प्लेटफार्म है.