पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान लोगों को बारिश व धूप से बचाने के लिए बनाए गए टेंट का एक हिस्सा गिर गया जिसकी की चपेट में आने के करीब 30 लोग जख्मी हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच, पीएम मोदी ने अस्पताल जाकर घायलों से कुशलक्षेम भी जाना.
#WATCH Moments after a portion of tent in PM Narendra Modi’s rally in Midnapore collapsed during his speech today. PM later met the injured in hospital. #WestBengal pic.twitter.com/NjvFY7d6Ay
— ANI (@ANI) July 16, 2018
यह घटना उस वक्त हुई जब प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान कुछ लोग टेंट में लगे लोहे के खंभे पर चढ़ने लगे. उन्हें ऐसा करते देख पीएम ने भाषण बीच में रोककर उन लोगों से नीचे उतरने की भी अपील की. उसी दौरान अचानक टेंट गिर गया, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए.
रैली में भाषण से पहले पीएम मोदी भीड़ को दीवार से नीचे उतरने कि हिदायत देते हुए नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण को कुछ देर के लिए रोक भी दिया था.
बाद में सभा खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री सीधे अस्पताल पहुंचे, जहां वे घायलों से मिले और चिकित्सकों से उनकी हालत के बारे में जानकारी ली.
#WATCH PM Narendra Modi tears up while talking to one of the injured people in hospital. Several were injured after a portion of a tent collapsed during PM's rally in Midnapore earlier today. #WestBengal pic.twitter.com/04AOX9CJri
— ANI (@ANI) July 16, 2018