-
ANI

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान लोगों को बारिश व धूप से बचाने के लिए बनाए गए टेंट का एक हिस्सा गिर गया जिसकी की चपेट में आने के करीब 30 लोग जख्मी हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच, पीएम मोदी ने अस्पताल जाकर घायलों से कुशलक्षेम भी जाना.

यह घटना उस वक्त हुई जब प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान कुछ लोग टेंट में लगे लोहे के खंभे पर चढ़ने लगे. उन्हें ऐसा करते देख पीएम ने भाषण बीच में रोककर उन लोगों से नीचे उतरने की भी अपील की. उसी दौरान अचानक टेंट गिर गया, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए.

रैली में भाषण से पहले पीएम मोदी भीड़ को दीवार से नीचे उतरने कि हिदायत देते हुए नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण को कुछ देर के लिए रोक भी दिया था.

बाद में सभा खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री सीधे अस्पताल पहुंचे, जहां वे घायलों से मिले और चिकित्सकों से उनकी हालत के बारे में जानकारी ली.