-

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा 23 मई को सत्ता में जबरदस्त वापसी के एक हफ्ते बाद, प्रधानमंत्री गुरुवार (30 मई) शाम को अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

लगभग 8,000 मेहमानों के साथ, शपथ ग्रहण समारोह शाम 7 बजे शुरू होगा। बिम्सटेक देशों - बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के नेताओं को सरकार की "नेबरहुड फर्स्ट" नीति के अनुरूप आमंत्रित किया गया है।

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में देश-विदेश के नामी-गिरामी हस्तियों के साथ बॉलिवुड, खेल और उद्योग जगत के भी कई बड़े नामों को न्योता देने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में 8000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है। बिम्सटेक देशों के प्रमुख पहले ही नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। पीएम के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ही होगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह बापू के समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें नमन किया । इसके बाद उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। नरेन्द्र मोदी ने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीदों को 'राष्ट्रीय युद्ध स्मारक' में नमन किया।

सुबह प्रधानमंत्री सबसे पहले राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद वह अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि 'सदैव अटल' पहुंचे और वहां पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, गिरिराज सिंह आदि मौजूद थे।

अमित शाह ने ट्वीट किया, ''आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की समाधि 'सदैव अटल' जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।'' बापू और वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंच शहीदों को नमन किया।

-
Twitter / @ANI

प्रधानमंत्री मोदी ने इसी साल 26 फरवरी को राष्ट्रीय समर स्मारक का उद्घाटन किया था। इस दौरान उनके साथ निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहें। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हमारे लिये प्रेरणा के स्रोत रहे । उन्होंने राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाया। 'न झुकेंगे, न डिगेंगे..' इस भाव को मजबूत किया । हम सभी उन्हें शत शत नमन करते हैं।

मोदी सरकार के स्वरूप के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा,'' हम सभी अनुशासित कार्यकर्ता हैं और जिसको जो कार्य मिलता है, वह काम करता है।''

शपथ से पहले मोदी 2.0 के मंत्रिमंडल में किसे मिलेगी जगह इसको लेकर कयास का दौर जारी है। इस बीच, शपथ से ठीक पहले पीएम मोदी ने बीजेपी चीफ अमित शाह को मिलने बुलाया। माना जा रहा है कि इसके बाद मंत्रियों की अंतिम सूची राष्ट्रपति भवन को भेज दी जाएगी। उधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावित मंत्रियों को पीएमओ की तरफ से कॉल भी जाने लगी है। बता दें कि पिछले तीन दिनों में पीएम मोदी और शाह के बीच हर रोज मुलाकात हुई है। खबरों के मुताबिक दोनों नेताओं ने इस दौरान मंत्रिमंडल के गठन पर ही चर्चा की है।

उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों को भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित होनेवाले शपथ ग्रहण में बुलाया जाएगा। मुकेश अंबानी, रतन टाटा, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और आनंद महिंद्रा को बुलाए जाने की चर्चा है। आरपीजी ग्रुप के प्रमुख हर्ष गोयनका और गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज के शामिल होने को लेकर असमंजस है क्योंकि ये दोनों भारत से बाहर हैं।

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और ऐक्ट्रेस कंगना रनौत को भी शपथ ग्रहण में बुलाए जाने की चर्चा है। कंगना ने पीएम मोदी की जीत को सेलिब्रेट करते हुए पकौड़े तलते हुए तस्वीर भी शेयर की थी। सूत्रों का कहना है कि शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता मिला है। डायरेक्टर करन जौहर, मधुर भंडारकर, आनंद एल राय, प्रड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर को बुलाए जाने की चर्चा है। पीएम मोदी के समर्थक अशोक पंडित, अनुपम खेर और विवेक ओबरॉय भी शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं।

खेल जगत से भी कई चर्चित हस्तियों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया है। पीटी ऊषा, पी गोपीचंद के साथ पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, स्पिनर हरभजन सिंह और बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को बुलाए जाने की चर्चा है। जिमनास्ट दीपा कर्माकर को भी शपथ ग्रहण का आमंत्रण मिलने की बात कही जा रही है।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को ही शपथ ग्रहण में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, तेलंगाना के सीएम केसीआर के भी शपथ ग्रहण में शामिल होने की चर्चा है।