बिहार में जेडीयू के एक पूर्व विधायक न्यू ईयर पार्टी को लेकर चल रहे जश्न में फंस गए हैं. न्यू ईयर पार्टी के दौरान एक महिला को गोली लगने के मामले में दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक को हिरासत में ले लिया है. पूर्व विधायक का नाम राजू सिंह बताया जाता है, जिन्हें यूपी के गोरखपुर इलाके से भागते हुए हिरासत में लिया गया है.
बिहार के मुजफ्फरपुर इलाके से राजू सिंह जेडीयू के टिकट पर पूर्व में विधायक रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, राजू सिंह दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में अपने फार्म हाउस के अंदर न्यू ईयर के जश्न की पार्टी मना रहे थे. इस पार्टी में कई लोग शामिल थे. इस पार्टी में शराब का भी इतंजाम था. आरोप है कि पार्टी के जश्न में राजू सिंह ने एक महिला पर गोली चला दी. गोली अर्चना गुप्ता नाम की महिला को लगी. महिला का काफी गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस घटना की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही राजू सिंह मौके से फरार हो चुका था. दिल्ली पुलिस की टीम ने जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह के दिल्ली वाले फार्म हाउस की तलाशी ली, जहां से पुलिस ने दो राइफल और करीब 800 राउंड कारतूस बरामद किए हैं.
Delhi: Police says they have recovered 2 rifles and 800 bullets from a farmhouse in Delhi, in connection with the incident involving former JDU MLA Raju Singh who is accused of shooting at a woman during new year's celebrations.
— ANI (@ANI) January 2, 2019
फतेहपुरबेरी इलाके के रोज फार्म में जेडीयू के पूर्व विधायक के घर 31 दिसम्बर की रात को नए साल का जश्न चल रहा था. इसी दौरान पूर्व विधायक ने अचानक दो से तीन राउंड फायरिंग कर दी. पार्टी में राजू सिंह के दोस्त विकास गुप्ता भी अपनी पत्नी के साथ आए थे. फायरिंग के दौरान एक गोली विकास की पत्नी अर्चना के सिर में लग गई. गंभीर हालत में उन्हें वसंत कुंज स्थित फोर्टिज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. महिला के पति विकास गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307/201/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
राजू सिंह को बिहार से जेडीयू से पूर्व विधायक हैं. घायल महिला के पति विकास गुप्ता राजू सिंह दोस्त हैं. इसलिए नव वर्ष मनाने के लिए राजू सिंह के फार्म हाउस गए थे. अर्चना पेशे से आर्किटेक्ट का काम करती हैं. पुलिस के मुताबिक, विकास ने पुलिस को बताया कि वह जेडीयू नेता राजू सिंह के फार्म हाउस पर पार्टी करने के लिए पहुंचे थे. जिस दौरान सभी लोग खा-पी रहे थे. न्यू ईयर के आगाज के ठीक पहले आरोपी राजू सिंह ने तीन राउंड गोलियां चलाईं और गोली चलने के साथ ही अर्चना धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ी.
किसी को कुछ समझ आता, इससे पहले ही उन्होंने अर्चना के सिर से खून निकलते हुए देखा. उसके बाद तुरंत अर्चना को उपचार के लिए फोर्टिज अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर अभी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. जिस फार्म हाउस पर पार्टी का आयोजन किया गया था, वह राजू सिंह की मां के नाम पर है. फिलहाल पुलिस राजू सिंह की तलाश कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. फार्म हाउस पर मौजूद लोग बात करने के लिए तैयार नहीं हैं.