Car Sale
सांकेतिक तस्वीरReuters

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये देश में लागू 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) तथा अप्रैल से नये उत्सर्जन मानक अपनाने की घोषणा से मार्च महीने में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर समेत सभी वाहन कंपनियों की बिक्री में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा (एम एण्ड एम) और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी मार्च 2020 के दौरान घरेलू बिक्री कारोबार में द्विअंकीय गिरावट दर्ज की है।

देश भर में अप्रैल से बीएस-6 मानक लागू होने की घोषणा से वाहन कंपनियो के समक्ष पहले से ही मांग की कमी की समस्या बनी हुई थी वहीं मार्च में कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ने और फिर 24 मार्च से 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) लागू होने से वाहन बिक्री पर गहरा प्रभाव पड़ा।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में मार्च महीने में 47 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आयी है। इस दौरान कंपनी मात्र 83,792 वाहनों की बिक्री ही कर पायी। एक साल पहले इसी महीने में उसने 1,58,076 वाहनों की बिक्री की थी।

मार्च में कंपनी की घरेलू बिक्री 46.4 प्रतिशत कम होकर 79,080 वाहन रह गई। इससे पहले मार्च 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,47,613 वाहन बेचे थे। इस दौरान आल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री पांच प्रतिशत गिरकर 15,988 कार रह गयी। इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 50.9 प्रतिशत कम होकर 40,519 इकाइयां रह गयीं।

मध्यम आकार की सिआज की बिक्री 3,672 इकाइयों से कम होकर 1,863 इकाइयों पर आ गयी। विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 53.4 प्रतिशत गिरकर 11,904 इकाइयों पर आ गयी। निर्यात भी 55 प्रतिशत गिरकर 4,712 कारों का रह गया।

Car Sales
सांकेतिक तस्वीरReuters

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री भी इस दौरान 40.69 तिशत गिरकर 26,300 वाहन रह गई। कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल मार्च में 44,350 वाहन रही थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 16,800 वाहनों से 64.41 कम होकर 5,979 वाहनों पर आ गया।

इसी तरह वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मार्च महीने में 88 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 7,401 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने पिछले साल मार्च में 62,952 वाहनों की बिक्री की थी। आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 90 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 6,130 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 68 प्रतिशत गिरकर 1,271 इकाइयों पर आ गया।

टाटा मोटर्स ने भी कहा कि उसकी मार्च में कुल घरेलू बिक्री 84 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 11,012 वाहन रह गई। पिछले साल मार्च में कंपनी ने 68,727 वाहन बेचे थे। कंपनी के यात्री वाहन व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष मयंक प्रतीक ने कहा कि कोविड- 19 और उसके बाद राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (बंद) की वजह से वाहनों की बिक्री में कमी आई है। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी इस दौरान 90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,325 इकाइयां रही।

महिंद्रा के ट्रैक्टरों की बिक्री 31 प्रतिशत गिरकर 13,613 इकाइयों पर आ गयी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बिक्री इस दौरान 45 प्रतिशत गिरकर 7,023 इकाइयों पर आ गयी।

एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि मार्च 2020 में उसकी खुदरा बिक्री 1,518 इकाई रही, जिसमें 116 जेडएस ईवी और 1,402 हेक्टर एसयूवी शामिल हैं।

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने बुधवार को बताया कि मार्च 2020 में उसके वाहनों की बिक्री में 90 प्रतिशत की गिरावट रही है। अशोक लीलैंड ने कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी की मार्च में कुल बिक्री 1,787 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 20,521 इकाई थी।

कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने की 15,235 इकाइयों के मुकालबे 90 प्रतिशत घटकर 1,498 इकाई रह गई।

हाल ही में बाजार में उतरी किआ मोटर्स ने मार्च में 8,583 वाहनों की बिक्री की। बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भी मार्च में बिक्री में 41 प्रतिशत की गिरावट की जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि पिछले साल मार्च में उसने 60,831 वाहनों की बिक्री की थी, जो कम होकर इस साल मार्च में महज 35,814 इकाइयों पर आ गयी।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.