-
ANI

राजधानी दिल्ली के मियांवाली इलाके में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां रहने वाली दो महिलाओं की हत्या की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि मियांवाली इलाके में एक 60 साल की बुजुर्ग महिला 40 साल की दिव्यांग बेटी के साथ उसके ही घर में काफी समय से रह रही थी, जिनकी देर रात किसी ने चोकू घोंपकर हत्या कर दी.

इलाके में डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकरी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह घर में काम करने आने वाली नौकरानी ने देखा की गेट खुला हुआ है.

उसने अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और वृद्ध महिला किचन में लहूलुहान पड़ी हुई थी. वहीं, उनकी बेटी बगल वाले कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने नौकरानी को इसकी जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वृद्ध महिला की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था. वहीं, उनकी बेटी की हत्या दम घुटने से हुई है. पुलिस ने आशंका जताई है कि बेटी की हत्या मुंह पर तकिया दबाकर की गई है.

पुलिस ने आशंका जताई है कि यह मामला आपसी मनमुटाव का हो सकता है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह हत्या प्रॉपर्टी विवाद के कारण भी हो सकती है. हालांकि किसी भी अधिकारी ने अब तक इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया है.