-
Twitter

दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा में मारे गए 35 लोगों के मौत के कारणों का शुक्रवार को खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक मृत लोगों में से 22 लोगों की मौत पथराव या हमलों में घातक चोट लगने से और 13 लोगों की मौत गोली लगने से हुई. पुलिस अब तक सिर्फ 26 मृतकों की शिनाख्त कर पाई है.

पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दंगों के दौरान लगी चोटों की वजह से 35 लोगों की मौत (25 फरवरी तक) हुई, 13 लोगों को गोली लगी थी और 22 की मौत गंभीर चोटों की वजह से हुई.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 38 लोग जिनकी उम्र 20 से 40 साल के बीच थी हिंसा के दौरान मारे गए. हालांकि अस्पताल अधिकारियों ने मृतकों का आंकड़ा 42 बताया है. शारीरिक हमले या पथराव में मारे गए लोगों में आलोक तिवारी (32), मोहसिन (25), सलमान (24), आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा (26), अशफाक हुसैन, दिलबर सिंह नेगी (21), माहरूफ अली(32), मेहताब (22), जाकिर (24), दीपक कुमार (34) शामिल हैं.

जिन लोगों की मौत गोली लगने से हुई उनमें अमान (18), दिनेश (34), हेड कांस्टेबल रतन लाल (42), इश्तियाक (24), मोहम्मद मुबारक हुसैन (28), मोहम्मद मुदस्सर (30), प्रवेश (48), राहुल सोलंकी (26), शाहिद, वीरभान (50), मोहम्मद फुरकान (30) और शाद मोहम्मद (35) शामिल हैं.

पुलिस राहुल ठाकुर, फैजान, नितिन और विनोद की मौत के कारणों की पहचान नहीं कर पाई.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.