-
ANI

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में उनसे मिलने आये एक 39 वर्षीय मौलवी की तलाशी के दौरान उसके पर्स से बंदूक की गोली बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया. इससे पहले पिछले हफ्ते सचिवालय में सीएम चैंबर में केजरीवाल के ऊपर मिर्ची फेंकने की घटना हुई थी.

पुलिस के अनुसार मामला सोमवार सुबह सवा 11 बजे का है, जब केजरीवाल के घर आयोजित जनता दरबार में एक शख्स के पर्स से .32 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान मोहम्मद इमरान (39) के रूप में हुई है.

मोहम्मद इमरान सीलमपुर का रहने वाला है. वह 12 अन्य इमाम और मौलवी के साथ दिल्ली वक्फ बोर्ड में कार्यरत कर्मियों की सैलरी बढ़ाने का अनुरोध करने के सिलसिले में जनता दरबार में आया था.

मुख्यमंत्री आवास पर गहन जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को इमरान के पर्स से .32 बोर की एक जिंदा गोली मिली. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार इमरान ने खुलासा किया है कि वह करोल बाग में बावली वाली मस्जिद में बतौर मुअज्जिन (केयर टेकर) कार्यरत है. 2-3 महीने पहले उसे दानपात्र से यह कारतूस मिला था, और उसके भाई ने उसे यमुना नदी में फेंकने को कहा था, लेकिन उसने नहीं फेंका और अपने पर्स में रख लिया.

फिलहाल पूरे प्रकरण पर जांच जारी है. आरोपी इमरान हाईस्कूल पास है और वह दिल्ली के करोल बाग की एक मस्जिद में केयर टेकर है और उसका स्थायी पता गाजियाबाद में लोनी के पास चिरौल गांव का है. उसकी पत्नी आयशा और तीन बच्चे लोनी में ही रहते हैं.

-
Twitter/Aam Aadmi Party official handle

गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया. सिविल लाइंस पुलिस थाने में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर (273/18 U/s-25/54/59) दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.