मंगलवार, 31 जुलाई की रात, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर देश की राजधानी दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए इस रैकेट में शामिल 39 लड़कियों पहाड़गंज के होटल से छुड़ाया. इन लड़कियों को सेक्स रैकेट में शामिल करने के लिए नेपाल से दिल्ली लाया गया था.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इससे पूर्व स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को ही शाम में वसंत विहार पुलिस थाना क्षेत्र से 18 महिलाओं को छुड़ाया था. यूपी की वाराणसी पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मैदानगढ़ी गांव में दबिश देकर 18 और नेपाली महिलाओं को मुक्त कराया गया. इन नेपाली महिलाओं को मध्य एशियाई देशों में भेजा जाने वाला था. शिवपुरी थाना, वाराणसी पुलिस ने एजेंट व उसकी नेपाली महिला साथी को गिरफ्तार किया है.
Delhi Commission for Women (DCW) rescued 39 girls from a hotel in Paharganj late last night. These girls were trafficked from Nepal. The DCW had earlier rescued 16 girls from Munirka area on July 25. pic.twitter.com/J06iOOCirl
— ANI (@ANI) August 1, 2018
यूपी पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार रात यूपी रवाना हो गई. मुक्त कराई गई 18 नेपाली महिलाओं को मंडी हाउस स्थित शेल्टर होम में रखा गया है. हालांकि किसी महिला ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही किसी महिला ने महरौली थाने में कोई शिकायत दी है.
गौरतलब है कि बीते 25 जुलाई को दिल्ली महिला आयोग ने 16 लड़कियों को मुनिरका से बचाया था. इन लड़कियों को कुछ दिन पहले ही नेपाल से दिल्ली लाया गया था. इन्हें साउथ दिल्ली के मुनिरका इलाके में पिछले कुछ दिनों से एक कमरे में रखा गया था. इन लड़कियों के पासपोर्ट भी छीन लिए गए थे और इन्हें इराक और गल्फ कंट्री में देह व्यापार के लिए भेजने की तैयारी थी.