भारतीय सेना में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की शनिवार को दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को नया खुलासा किया और बताया कि मेजर निखिल हांडा ने ही शैलजा की हत्या की थी. हांडा और शैलजा के बीच प्रेम संबंध थे और हत्यारोपी शैलजा से शादी की जिद करता था. दोनों एक-दूसरे को पिछले 3-4 सालों से जानते थे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि "जब दोनों गाड़ी में एकसाथ थे तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और यहकहासुनी इतनी बढ़ गई कि हांडा ने शैलजा को गाड़ी में ही चाकू मार दिया और उसके बाद उसे गाडी से बहार फेंककर उसपर गाड़ी चढ़ा दी."
Accused has been brought to Delhi. He knew the victim since'15. During an argument he attacked her with a knife,threw her out of the car&ran over her: V Singh,DCP West on arrest of Indian Army's Nikhil Nanda who is accused of murdering wife of another Indian Army officer in Delhi pic.twitter.com/yDd60KYkTa
— ANI (@ANI) June 24, 2018
गौरतलब है कि शनिवार को पश्चिम दिल्ली के कैंट मेट्रो स्टेशन के पास दिनदहाड़े मेजर की पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जांच के दौरान पता चला कि हत्या के बाद शव पर गाड़ी भी चढ़ाई गई थी.
शाम के समय घटना से अनजान महिला के पति मेजर अमित द्विवेदी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे और तब उन्होंने मृतका की पहचान अपनी पत्नी शैलजा द्विवेदी (32) के रूप में की.
मेजर अमित द्विवेदी ने पुलिस को अपनी पत्नी के एक दूसरे मेजर से संबंध होने का शक भी जताया. अमित ने पुलिस को बताया कि दिल्ली आने से पहले उनकी पोस्टिंग दीमापुर में थी जहां उनकी पत्नी की नजदीकियां एक दूसरे मेजर से बढ़ गई थीं. यहां तक कि उनके दिल्ली आने के बाद भी उनकी पत्नी की उस मेजर से बातचीत होती रहती थी.
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी निखिल हांडा को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दौराला से गिरफ्तार कर लिया.