दिल्ली में साथी मेजर की पत्नी की हत्या करने वाले मेजर निखिल हांडा की फाइल तस्वीर.
दिल्ली में साथी मेजर की पत्नी की हत्या करने वाले मेजर निखिल हांडा की फाइल तस्वीर.एएनआई

भारतीय सेना में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की शनिवार को दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को नया खुलासा किया और बताया कि मेजर निखिल हांडा ने ही शैलजा की हत्या की थी. हांडा और शैलजा के बीच प्रेम संबंध थे और हत्यारोपी शैलजा से शादी की जिद करता था. दोनों एक-दूसरे को पिछले 3-4 सालों से जानते थे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि "जब दोनों गाड़ी में एकसाथ थे तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और यहकहासुनी इतनी बढ़ गई कि हांडा ने शैलजा को गाड़ी में ही चाकू मार दिया और उसके बाद उसे गाडी से बहार फेंककर उसपर गाड़ी चढ़ा दी."

गौरतलब है कि शनिवार को पश्चिम दिल्ली के कैंट मेट्रो स्टेशन के पास दिनदहाड़े मेजर की पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जांच के दौरान पता चला कि हत्या के बाद शव पर गाड़ी भी चढ़ाई गई थी.

शाम के समय घटना से अनजान महिला के पति मेजर अमित द्विवेदी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे और तब उन्होंने मृतका की पहचान अपनी पत्नी शैलजा द्विवेदी (32) के रूप में की.

मेजर अमित द्विवेदी ने पुलिस को अपनी पत्नी के एक दूसरे मेजर से संबंध होने का शक भी जताया. अमित ने पुलिस को बताया कि दिल्ली आने से पहले उनकी पोस्टिंग दीमापुर में थी जहां उनकी पत्नी की नजदीकियां एक दूसरे मेजर से बढ़ गई थीं. यहां तक कि उनके दिल्ली आने के बाद भी उनकी पत्नी की उस मेजर से बातचीत होती रहती थी.

मेरठ से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया साथी की पत्नी का हत्यारोपी मेजर निखिल हांडा.
मेरठ से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया साथी की पत्नी का हत्यारोपी मेजर निखिल हांडा.एएनआई

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी निखिल हांडा को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दौराला से गिरफ्तार कर लिया.