-
ANI

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में 9 सितंबर की सुबह साढ़े चार बजे तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में पास के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.

रविवार तड़के करीब 4:30 बजे दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि राजौरी गार्डन इलाके में रिंग रोड पर ईएसआई अस्पताल के सामने एक बड़ी दुर्घटना हुई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को एक सफेद रंग की होंडा सिविक कार दुर्घटनाग्रस्त मिली और 4 लोग खून से लथपथ मिले, जिनमें 50 साल की महिला नूरा और कृष्ण कुमार दुबे की मौत हो चुकी थी जबकि 55 साल का राम सिंह और 35 साल का मनोज बुरी तरह घायल था.

राम सिंह ने पुलिस को बताया कि सभी 4 लोग फुटपाथ पर सो रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार होंडा सिविक ने उन सभी को रौंद डाला. पुलिस के मुताबिक हादसे के वक़्त कार का ड्राइवर नशे में था जिसे मौके से ही पकड़ लिया गया.

आरोपी की पहचान 23 साल के देवेश के रूप में हुई, जो पश्चिम विहार में रहने वाले एक बड़े कारोबारी का बेटा है. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. पुलिस ने देवेश को आईपीसी की धारा 304 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

पुलिस को कार से एक शराब की बोतल बरामद हुई है. आरोपी देवेश को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बीसीए करने के बाद गुरुग्राम में आईटी की एक बड़ी फर्म में अच्छे पद पर नौकरी कर रहा है. उसने बताया कि उसने रात भर दोस्तों के साथ शराब पी. इसके बाद उसने पश्चिम विहार में अपने एक दोस्त को ड्रॉप किया और वहां से दक्षिण दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर जा रहा था तभी यह दुर्घटना घटी.