दिल्ली में द्वारका के बिंदापुर इलाके में मोबाइल फोन को लेकर अपनी बहन से विवाद होने पर 17 वर्षीय एक किशोर ने रविवार को देसी पिस्तौल से कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि अस्पताल अधिकारियों ने शाम छह बजकर 18 मिनट पर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि गोली से घायल गुलशन (17) को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि गोली काफी करीब से चली थी.
पुलिस को गुलशन की जेब से चार कारतूस भी मिले हैं. पुलिस अधिकारी ने मृतक के पिता रणबीर सिंह सिंह के हवाले से बताया कि कल रात गुलशन का उसकी बहन के साथ मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हुआ था और उसने अपनी बहन का फोन तोड़ दिया था. पुलिस ने बताया कि जिस पिस्तौल से गोली चली थी, वह बरामद कर ली गई है. उसमें दो गोलियां और थी.
दिल्ली पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एंटो अल्फोंस (द्वारका) ने मृतक के पिता के हवाले से बताया, 'लड़के ने शनिवार को अपना मोबाइल तोड़ दिया था और (बहन से झगड़ा कर) गुस्से में घर से निकल गया था. सुबह वह वापस आया और दरवाजे की घंटी बजाने के बाद खुद को गोली मार ली. जब घरवालों ने दरवाजा खोला तो लड़का जमीन पर पड़ा हुआ था.' डीसीपी अल्फोंस ने कहा कि जिस देसी बंदूक से लड़के की मौत हुई उसे बरामद कर लिया गया है. उनके मुताबिक शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का ही मामला लगता है, हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर तमाम पहलुओं की जांच करेगी.