बीते हफ्ते उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इमारतों के जमींदोज होने के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी एक इमारत की घाट गिर गई, जिसमें दबकर दो लोगों की मौत होने की सूचना है.
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबकि, द्वारका के हर्ष विहार में रविवार एक बजे इमारत की छत गिरने दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुनील और रचना के रूप में हुई और दोनों पति-पत्नी थे. वहीं इस हादसे में इनके तीन बच्चे भी घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों के नाम वैभव, गुंजन व गुलशन हैं.
#SpotVisuals: 2 people died and 3 injured after roof of a house collapsed in Harsh Vihar near Dwarka around 1 am last night. pic.twitter.com/9ucupgnbI2
— ANI (@ANI) July 23, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले 17 जुलाई की रात ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में भी इसी तरह 15 और 16 मंजिला दो इमारतें ढह गई थीं, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी. अभी 24 घंटे पहले ही 22 जुलाई (रविवार) को गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मिशलगढ़ी में एक निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत गिर गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.