-
ANI

बीते हफ्ते उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इमारतों के जमींदोज होने के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी एक इमारत की घाट गिर गई, जिसमें दबकर दो लोगों की मौत होने की सूचना है.

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबकि, द्वारका के हर्ष विहार में रविवार एक बजे इमारत की छत गिरने दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुनील और रचना के रूप में हुई और दोनों पति-पत्नी थे. वहीं इस हादसे में इनके तीन बच्चे भी घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों के नाम वैभव, गुंजन व गुलशन हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले 17 जुलाई की रात ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में भी इसी तरह 15 और 16 मंजिला दो इमारतें ढह गई थीं, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी. अभी 24 घंटे पहले ही 22 जुलाई (रविवार) को गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मिशलगढ़ी में एक निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत गिर गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.