-
ANI

राजधानी दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-7 इलाके में रविवार देर रात एक तेज मर्सिडीज कार ने दो रेहड़ी वालों को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह हादसा सेक्टर 7 के मेन रोड पर रात के करीब साढ़े ग्यारह बज हुआ. समीप के बाजार से फल बेच कर वापस लौट रहे दो रेहड़ी वालों को पीछे से तेज रफ्तार आ रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. घटना के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की टक्कर लगते ही एक फल वाला उछल कर रोड पर गिर गया जबकि दूसरा सड़क किनारे जा गिरा. टक्कर लगने की वजह से घटनास्थल पर चारों तरफ सेब और संतरे बिखर गए. हादसे के फौरन बाद कार वाला मौके से फरार हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने दोनों घायलो को अस्पताल पहुंचाय जहां डॉक्टरों ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रह है कि दूसरे फल वाले का पैर कट गया है. पुलिस को मौके से मर्सिडीज कार का अगला हिस्सा और कुछ एक्सेसरीज भी मिली है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि आरोपी का कोई सुराग मिल सके.