दिल्ली के हौजखास के पॉश इलाके पंचशील पार्क में एक एयर होस्टेस की दूसरी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरने से मौत हो गई. एयर होस्टेस की शादी कुछ वर्ष पहले ही हुई थी और दोनों पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था. हालांकि पुलिस अधिकारी शुरूआती जांच के बाद इसे खुदकुशी बता रहे हैं.
एयर होस्टेस ने खुदकुशी करने से पहले अपनी पति व परिजनों को मैसेज किए थे. परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस अब शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाएगी.
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार लुफ्थांसा एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेस काम करने वाली 39 वर्षीय अनीसिया बत्रा की शादी ढ़ाई वर्ष पहले गुरुग्राम निवासी मयंक सिंघवी से हुई थी. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी शराब पीने के आदी थे जिसके चलते आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था.
शुक्रवार शाम करीब छह बजे संदिग्ध हालात में अनीसिया बत्रा दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि अनीसिया ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाने से पहले पति को मैसेज भेजे थे.
बिल्डिंग के गार्ड शिव बहादुर ने बताया कि शुक्रवार शाम को बारिश हो रही थी की तभी अनीसिया दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई थी. वह तुरंत भागकर उसके पास पहुंचा. तबतक उसके पति मयंक भी मौके पर आ गए थे. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोप है कि पेशे से बैंक इन्वेस्टर मयंक की यह दूसरी शादी थी लेकिन उसने यह बात अनीसिया व उसके परिजनों से छिपाई थी. वह अनीसिया के साथ मारपीट करता था. घटना वाले दिन भी दो बजे झगड़ा हुआ था. हौजखास थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि अनीसिया की हत्या की गई और पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी नहीं कराई गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मृतका के भाई करण बत्रा ने बताया कि उसके पिता ने 27 जून को हौजखास थाने में शिकायत दी थी जिसमे बताया था कि मयंक उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.