दिल्ली के द्वारका जिले के उत्तम नगर इलाके में बैटरी चोरी के शक में बेकाबू भीड़ ने 3 लोगों को जमकर पीटा. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि 2 लोग अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पेशे से ऑटो ड्राइवर अविनाश कुमार शनिवार रात उत्तम नगर के खड़ा था. तभी 2 लोग आए और मोहन गार्डन की तरफ ऑटो बुक करके ले गए. मोहन गार्डन के पास ऑटो रुकवाकर किसी सामान को लाने की बात कहकर ऑटो वाले को इंतज़ार करने के लिए कहकर गए. इतनी देर में ऑटो ड्राइवर टॉयलेट करने चला गया और जब वो वापस लौटा तो देखा कि भीड़ उन दोनों की पिटाई कर रही थी. दोनों सवारियों ने भीड़ को बताया कि ऑटो चालक अविनाश उनका सरगना है.
इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ऑटो ड्राइवर अविनाश की ओर बढ़ी और उसकी जमकर पिटाई की. भीड़ ने अविनाश को इतना पीटा कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई. दरअसल, ऑटो मे बैठने वाले दोनों आरोपी चोर थे और उन्होंने एक बैटरी चुराकर उसे अविनाश के ऑटो में रख दिया था.
फिलहाल दोनों आरोपी अस्पताल में घायल हालत में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि मृतक शाहजहांपुर का रहने वाला है और दिल्ली के विकासनगर में रहकर ऑटो चलाता था. पुलिस ने इस मामले में धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.