-
अमिताभ बच्चनBlog

दिल्ली पुलिस ने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ठगी का यह अड्डा दिल्ली या भारत से नहीं, बल्कि पाकिस्तान से चलाया जा रहा था.

दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने गिरोह के तीन ठगों को दबोच लिया है. इनसे आगे की पूछताछ जारी है.

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब केबीसी के नाम पर ठगी का कोई रैकेट पकड़ा गया है. देश में इससे पहले भी 'कौन बनेगा करोड़पति' में शामिल कराने, उसमें बतौर मेहमान मोटी रकम ऐंठे जाने के मामले सामने आते रहे हैं.

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बिहार के सिवान के इम्तियाज अली (20) और गोपालगंज के इरफान अली (20) एवं संतोष कुमार (20) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली के नजफगढ के एक निवासी ने शिकायत की थी जिसकी जांच के दौरान तीनों गिरफ्त में लिये गये.

नजफगढ़ की महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसे एक पाकिस्तानी नंबर से एक व्हाट्सअप कॉल आया था और उससे कहा गया कि उसने 'कौन बनेगा करोड़पति' लॉटरी में 25 लाख रूपये जीता है. उसे व्हाट्सअप से एक अन्य पाकिस्तानी नंबर पर कॉल कर राणा प्रताप सिंह नामक व्यक्ति से बातचीत करने के लिए कहा गया जो उसे पुरस्कार राशि का ब्योरा बताता.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार महिला ने दावा किया कि उसे कई भारतीय बैंक खातों में जीएसटी एवं कार्यवाही शुल्क के नाम पर लाखों रूपये जमा करने को कहा गया. बाद में उसे बताया गया कि लॉटरी की राशि बढ़ाकर 45 लाख रूपये कर दी गयी है और फिर 75 लाख रूपये, इसलिए और रकम जमा करनी होगी.

आरोपी ने उसे 40-45 लाख रूपये ऐंठ लिये। पुलिस उपायुक्त अयंश रॉय ने कहा, ''जांच के दौरान पुलिस को पाकिस्तानी नागरिकों के ठिकाने का पता चला जो पूरा अभियान इस्लामाबाद चला रहे थे. उनके साथियों का ठिकाना जांच में बिहार का गोपालगंज आया और उन्हें बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया.''

पुलिस के अनुसार, लेकिन यह पहला मौका है, जब ठगों ने केबीसी के नाम पर ठगी करने के लिए अड्डा पाकिस्तान में बनाया है.

फिलहाल पाकिस्तान से ठगी से इस अड्डे को चलाने का भंडाफोड़ दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध निंयत्रण शाखा ने किया है.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस/पीटीआई के इनपुट के साथ)