सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरक्रियेटिव काॅमन्स/युमी किमूरा

देश की राजधानी दिल्ली का बुराड़ी इलाका सोमवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत में आ गया. समाचार चैनल एनडीटीवी के मुताबिक,दिल्ली के बुराड़ी के संत नगर में टिल्लू और गोगी गैंग के बीच हुई गोलीबारी में एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि दोनों गैंगों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. गोलीबारी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. लोगों का कहना है कि दोनों गैंगों के लोग स्कोर्पियो और फॉर्च्यूनर में थे. बाद में फॉर्च्यूनर कार सवार फरार हो गये और मौके से एक स्कॉर्पियो बरामद हुई है.

इस फायरिंग में पांच लोगों को गोली लगी है जिसमें 2 राहगीर हैं. मृतकों में एक महिला, एक बाइक सवार पुरूष है. जबकि तीन लोग जिन्हें टारगेट किया गया था उन्हें भी गोली लगी है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दोनों गैंगों के सदस्यों के बीच हुई गोलीबार की पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई.

एनडीटीवी पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गोगी नाम का बदमाश अलीपुर का रहने वाला है इसके ऊपर कई केस दर्ज हैं और इस समय यह फरार चल रहा है. दूसरा गैंग गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया है जो दिल्ली के ताजपुर गांव का है. ये फ़िलहाल जेल में है. इस पर भी हत्या लूट उगाही के दर्जनों मामले दर्ज हैं. गोगी और टिल्लू गैंग के बीच कई बार गैंगवार हो चुकी है.