शुक्रवार, 1 जून को नई दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र में तीन नाइजीरियाई युवकों के शव रहस्यमय परिस्थितियों में उनके किराये के मकान से बरामद किये गए. इन मौतों के बारे में तब पता चला जब मकान के मालिक ने पुलिस से तीसरी मंजिल के इस फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की.
जांच के दौरान पुलिस को तीनों व्यक्तियो के शव मिले और इसके अलावा मौके से शराब और शीतल पेय पदार्थों की खाली बोतलें बरामद की गई हैं. मृतकों की पहचान उम्र में तीसरे दशक में चल रहे डेविड क्रिस्टोफर, ग्रीस बेन और डेविड के रूप में हुई है.
द हिंदू ने पुलिस उपायुक्त (द्वारका) शिबेश सिंह के हवाले से लिखा, ''इस पूरी इमारत में ही अफ्रीकी देशों के लोग रह रहे हैं. तीसरी मंजिल के निकट एक सार्वजनिक रसोईघर है. इस इमारत के एक निवासी ने वहां से गुजरते समय बदबू आने पर कमरे के दरवाज को खटखटाया लेकिन किसी ने उसे नहीं खोला. इसके बाद उन्होंने मकान मालिक को बुलाया जिन्होंने पुलिस को सूचना दी.''
सिंह ने यह भी बताया कि क्रिस्टोफर और बेन बिजनेस वीजा पर थे और भारत में क्रमशः अप्रैल और मई के महीने में आए थे. क्रिस्टोफर और बेन दिल्ली की इसी इमारत में अलग-अलग फ्लैटों में रहते थे, बताया जाता है कि डेविड पास ही की एक दूसरी इमारत में रहता था और इनके पास नियमित आता रहता था.
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि तीनों की मौत कुछ दिन पूर्व ही हो चुकी थी क्योंकि एक शव पहले से ही सड़ने की स्थिति में आ चुका था. शवों को पोस्टमार्टम के लिये दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया है. हालांकि अभी तक मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन पुलिस को शक है कि यह मामला नशे की ओवरडोज का हो सकता है क्योंकि किसी भी मृतक के शरीर पर चोट या सांस रोकने के निशान नहीं पाए गए हैं.
अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ''प्रथमदृष्टया यह मामला नशे की ओवरडोज का प्रतीत होता है. हालाकि अभी तक स्पष्ट रूप से किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता.''
इस बीच, इन तीनों की मौत से पहले इनके साथ मौजूद एक अन्य नाइजीरियन नागरिक से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस नाइजीरियाई दूतावास के भी संपर्क में है और बाकी विवरण तैयार किया जा रहा है.