23 मई को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में खूंखार आतंकी जाकिर मूसा के अंत के बाद सुरक्षा बलों ने एक बार फिर यहां दो आतंकियों को मार गिराया है। हिज्बुल मुजाहिदीन का गढ़ कहे जाने वाले त्राल में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसके अलावा शोपियां जिले में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर किया है।
सूत्रों के मुताबिक, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को शुक्रवार दोपहर त्राल के नानेर इलाके में आतंकी मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसओजी और आर्मी ने यहां संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया।
इसी बीच यहां आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी की, जिसके बाद काउंटर ऑपरेशन में सेना ने भारी गोलीबारी करते हुए आतंकियों को घेर लिया। इसके बाद करीब 3 घंटे तक चली गोलीबारी के बाद दो आतंकियों को मार गिराया गया, जिनके पास से सेना ने हथियार और अन्य सामान बरामद किए।
#UPDATE Jammu & Kashmir Police on today's encounter in Tral, Pulwama: Two terrorists killed in the operation, arms & ammunition recovered. Identities & affiliations of the terrorists being ascertained. https://t.co/QmSyNpqeKV
— ANI (@ANI) May 31, 2019
पुलवामा के अलावा सेना ने शुक्रवार को ही दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में भी तीन दहशतगर्दों को मार गिराया था। शोपियां के दारगाड सुगन इलाके में एक मुठभेड़ के बाद सेना ने दो आतंकियों और इनके एक स्थानीय सहयोगी को ढेर किया।
Total three terrorists have been neutralised in the encounter which broke out between terrorists and security forces in Dragad Sugan area of Shopian district earlier this morning. Arms and ammunition recovered. More details awaited. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) May 31, 2019
बता दें कि कश्मीर घाटी के संवेदनशील इलाकों में से एक त्राल में इससे पहले 23 मई को लोकसभा चुनाव के मतों की काउंटिंग के दिन भी एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी। त्राल में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में अंसार गजावत-उल-हिंद के चीफ और मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जाकिर मूसा को मार गिराया गया था।
इससे पहले 8 जुलाई 2016 को इसी इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर बॉय कहे जाने वाले आतंकी बुरहान वानी को भी एक एनकाउंटर में मार गिराया गया था।