तेलंगाना में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मारे गए सभी लोग पटाखा फैक्ट्री के कर्मचारी बताए जा रहे हैं.
#SpotVisuals: 10 people dead in fire at a firecracker godown near Koti Lingala Temple, 4 fire tenders present at the spot: Collector, Warangal District pic.twitter.com/Oj5rYsJtoO
— ANI (@ANI) July 4, 2018
आग लगने की ये घटना वारंगल के काशीबुगा इलाके में कोटि लिंगाला मंदिर के नजदीक स्थित भद्रकाली फैक्ट्री में हुई. आग के बाद हुए धमाके से फैक्ट्री की इमारत गिर गई और मारे गए कई कर्मचारियों के शव यूनिट से सैकड़ों फीट दूर मिले.
एएनआई ने वारंगल के जिलाधिकारी के हवाले से बताया कि फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां घटनास्थल पर आग को बुझाने के काम में लगी हुई हैं. घायलों को एमजीएम सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
प्रशासन को इस बात का भी डर है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. धामके के समय फैक्ट्री में कितने कर्मचारी काम कर रहे थे इसकी भीकोई जानकारी नहीं मिल पाई है.