पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने वाले बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद को तुरंत भारत छोड़कर अपने देश वापस जाने का आदेश देने के साथ ही उनका बिजनेस वीजा भी रद्द कर दिया गया है. दो दिन पहले अभिनेता द्वारा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए कथित तौर पर चुनाव प्रचार करने से विवाद पैदा हो गया था.
पश्चिम बंगाल के प्रदेश बीजेपी नेता जय प्रकाश मजूमदार और शिशिर बजोरिया ने शिकायत दर्ज कराने के लिए सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब से मुलाकात की और तृणमूल कांग्रेस द्वारा आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर उचित कार्रवाई की मांग की.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखा है कि फिरदौस अहमद और बांग्ला कलाकार अंकुश तथा पायल ने रायगंज लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैयालाल अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया. केंद्र ने मंगलवार को 'लीव इंडिया' नोटिस जारी किया और अभिनेता को दिया गया बिजनेस वीजा रद्द कर दिया.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहमद का नाम 'काली सूची' में डाल दिया है. इससे भविष्य में भारत की उनकी यात्रा में बाधा आएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दिल्ली में कहा, 'बांग्लादेशी नागरिक फिरदौस अहमद द्वारा वीजा उल्लंघन के संबंध में ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन से एक रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने उनका बिजनेस वीजा रद्द कर दिया है और उन्हें लीव इंडिया नोटिस जारी किया है. उन्हें काली सूची में डाल दिया गया है. एफआरआरओ कोलकाता को इन आदेशों की तामील करने को कहा गया है.'
MHA: After receiving report from Bureau of Immigration regarding visa violations committed by a Bangladesh National Mr Ferdous Ahmed(actor who campaigned for TMC), MHA has cancelled his business visa and issued him a leave India notice. He also has been blacklisted. pic.twitter.com/3lbqJEboEg
— ANI (@ANI) April 16, 2019
यह कदम बांग्लादेश के अभिनेता द्वारा कथित तौर पर चुनाव प्रचार करने को लेकर केंद्र के मंगलवार को कोलकाता के विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ) से रिपोर्ट मांगने के कुछ घंटे बाद उठाया गया है.