
देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी ने कल अपनी इकलौती बेटी ईशा अंबानी का ब्याह बड़ी धूमधाम से रचाया. इस दौरान मुंबई स्थित अंबानी के घर यानी एंटीलिया इमारत में पीरामल परिवार धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा. अंबानी परिवार की ओर से मुकेश, अनिल, आकाश और अनंत ने बारात का स्वागत किया.
अंबानी परिवार के इन खुशियों भरे पलों में शामिल होने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन पहुंचीं. उनका स्वागत अनिल अंबानी ने किया. इसके अलावा अमिताभ-जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, नाव्या नवेली नंदा, आमिर खान, किरण राव, कियारा आडवाणी, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, निक जोनस प्रियंका चोपड़ा, हरभजन सिंह, गीता बसरा, सचिन तेंदुलकर, विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा, मनीष मल्होत्रा, वैभवी मर्चेंट आदि भी पहुंचे.

बेटी आराध्या के साथ शादी में पहुंचे अभिषेक और ऐश्वर्या

प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ ईशा की शादी में शामिल हुईं

सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली के साथ शादी में पहुंचे

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वागत करते अनिल अंबानी






इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बारात लेकर पहुंचे आनंद पीरामल सभी से गले मिले. दूल्हे राजा आनंद पीरामल के चेहरे को मीडिया और फोटोग्राफर्स से छिपाने की कोशिश की गई थी.