अमेरिका और अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में अलकायदा की दक्षिण एशिया शाखा के सरगना को ढेर कर दिया। अलकायदा का सरगना आसिम उमर पिछले महीने मारा गया है। अफगान अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) का गठन 2014 में हुआ था और तभी से आसिम उमर इसका सरगना था।
सुरक्षा बलों ने हेलमंद प्रांत के मूसा कला जिले में 23 सितंबर को तालिबान के एक परिसर पर छापा मारा था। उस छापेमारी में एक्यूआईएस का सरगना उमर मारा गया।
Chief of Al-Qaeda in the Indian Subcontinent, Asim Umar killed in Musa Qala district in Afghanistan’s southern Helmand province by US Forces in an air strike: TOLO News pic.twitter.com/yHvaNAiJnt
— ANI (@ANI) 8 October 2019
अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) ने ट्विटर पर बताया कि उमर पाकिस्तानी नागरिक था, लेकिन इस तरह का दावा करने वाली कुछ रिपोर्टें थी कि वह भारत में पैदा हुआ था।
एनडीएस ने ट्विटर पर बताया कि उमर के साथ संगठन के छह अन्य सदस्यों को भी मार गिराया है। उनमें से अधिकतर पाकिस्तानी थे। उन्होंने बताया कि उमर को तालिबान के एक परिसर में दफन कर दिया गया है।
यह छापेमारी 22-23 सितंबर की रात को की गई थी जिसके लिए अमेरिका ने हवाई सहयोग दिया था। अधिकारियों ने कहा कि वे अभियान के दौरान बच्चों समेत 40 आम लोगों की मौत होने का दावा करने वाली रिपोर्टों की जांच कराएंगे।
एनडीएस ने कहा कि छापेमारी में मारे गए एक्यूआईएस के छह अन्य सदस्यों में एक की पहचान 'रेहान' के तौर पर हुई है। वह अल कायदा के सरगना एमन अल जवाहिरी का सहायक था। अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।