विमानन नियामक डीजीसीए ने सोमवार को इंडिगो को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वह अपने बेड़े में हरेक नया ए 320 नियो विमान जोड़ने की स्थिति में अपरिवर्तित प्रैट एंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन वाले पुराना ए320 नियो परिवार के एक विमान को परिचालन से बाहर कर दे.
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''अब से बेड़े में प्रत्येक विमान को जोड़े जाने पर अपरिवर्तित इंजन वाले एक विमान को परिचालन से बाहर करते रहें.''
Directorate General of Civil Aviation (DGCA): Efforts undertaken (till time) by the operator (IndiGo) to replace all unmodified engines on their Neo fleet by 31/1/2020, do not instill enough confidence with regard to the timely completion of the said task. pic.twitter.com/V6mNMZbBcO
— ANI (@ANI) November 25, 2019
उन्होंने कहा, ''नए विमान को, परिचालन से बाहर किए जाने वाले विमान के कार्यक्रम के मुताबिक ही चलाया जा सकता है.''
अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए के निर्देश के मुताबिक अगले साल 31 जनवरी तक ए 320 नियो परिवार के अपरिवर्तित पीडब्ल्यू इंजनों वाले इंडिगो के सभी विमानों को बाहर करना है और इस संबंध में समय पर कार्य पूरा करने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए गए हैं.
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.