-
Twitter

डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ दिखाई देंगे। इस प्रोग्राम का प्रसारण 12 अगस्त को डिस्कवरी पर होगा। इंटरनैशनल टाइगर्स डे के मौके पर शो के स्टार बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत में वन्य जीव संरक्षण के लिए किए उपायों को लेकर उन्होंने खास कार्यक्रम शूट किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सबसे पुराने नेशनल पार्क 'कॉर्बेट नेशनल पार्क में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे. 'मैन वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स ऐंड पीएम मोदी का ये स्पेशल एपिसोड 12 अगस्त को रात नौ बजे प्रसारित होगा। इस एपिसोड में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण बदलाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित किया जाएगा। दिलचस्प यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स डोंगी पर बैठकर जंगल की नदी को क्रॉस कर रहे हैं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट किया, '180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे। पीएम मोदी बताएंगे कि कैसे भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरुकता अभियान और भौगोलिक परिवर्तनों के लिए काम हो रहा है। मैन vs वाइल्ड में मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिस्करी पर 12 अगस्त को देखें।' इस ट्वीट के साथ मशहूर शो प्रजेंटर ने #PMModionDiscovery भी ट्वीट किया है।

विडियो में प्रधानमंत्री का बिल्कुल अंलग अंदाज नजर आ रहा है। वह बेतकल्लुफ अंदाज में हंसते और चर्चा करते नजर आ रहे हैं। पीएम शो के मिजाज के अनुसार स्पोर्ट्स ड्रेसअप में हैं और ग्रिल्स के साथ छोटी सी नाव में नदी पार करते, जंगल की चढ़ाई करते दिख रहे हैं। शिकार और दूसरे कामों के लिए ग्रिल्स अपने शो में जंगल में मौजूद चीजों से ही उपकरण बनाते हैं और इसकी भी छोटी सी झलक प्रमोशनल विडियो में है।

-
Twitter

'मैन वर्सेज वाइल्ड' का पीएम नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स वाला एपिसोड पांच भाषाओं (इंग्लिश, बंगाली, हिंदी, तमिल और तेलुगू) में आएगा और इसे 180 देशों में देखा जाएगा। इसे डिस्कवरीनेटवर्क के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी से पहले बेयर ग्रिल्स के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, केट विंस्लेट, रोजर फेडरर, जूलिया रॉबर्ट्स और अन्य कई हस्तियां भी नजर आ चुकी हैं।