-
Reuters

रविवार, 22 जुलाई की रात टोरंटो में एक रेस्तरां के बाहर एक बच्चे सहित कम से कम नौ लोगों को गोली मार दी गई. बताया जाता है कि काले कपडे पहने एक हमलावर को भी मौके पर ही ढेर कर दिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति बन्दूक से धुआंधार गोलीबारी कर रहा था और उसने कम-से-कम 15-20 फायर किये. द टोरंटो स्टार के मुताबिक, गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद पैरामेडिक्स घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाया.

गोलीबारी शुरू होते ही पुलिस द्वारा कई ब्लॉक बंद कर दिए गए और 10:04 बजे टोरंटो फायर को भी सूचना दी गई.

अभी तक, यह नहीं पता चल स्का है है कि बंदूकधारक कैसे मारा गया. हालांकि, कई लोगों का मानना है कि उसने खुद को गोली मार ली.