सांकेतिक तस्वीर
Reuters

मुंबई की सड़कों पर स्टंट करने वाले बाइकर्स को चेतावनी देते हुए नगर पुलिस ने हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'मिशन इंपोसिबल-फॉलआउट' का एक क्लिप ट्वीट करते हुए कहा है कि इस तरह से बाइक चलाने पर जुर्माना लगाने से हिचकेंगे नहीं.

क्रूज 12 संकेड की इस क्लिप में बिना हेलमेट पहने लापरवाही से बाइक चलाते दिख रहे हैं. बाइक चलाते हुए पीछे देखने की वजह से उनकी टक्कर एक कार से हो जाती है.

इस वीडियो क्लिप के साथ मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, ''अगर आप मुंबई की सड़कों पर इस तरह से स्टंट करने की कोशिश करते देखे गए तो हमारे लिए आप पर दंडात्मक कार्रवाई करना कोई 'मिशन इम्पोसिबल' नहीं है.''

पुलिस ने ऐसे बाइकर्स को चेताया है जो शहर की सड़कों पर क्रूज की तरह से स्टंट कर सकते हैं या करते हुए दिखाई देते हैं. गौरतलब है कि मुंबई के मरीन ड्राइव, बांद्रा रीक्लेमेशन सड़क, बांद्रा, गोवंदी में अक्सर बाइकर्स स्टंटबाजी करते हैं और रात के दौरान लापरवाही से बाइक चलाते हैं.

इसके अलावा मुंबई पुलिस ने बाइकर्स से हेलमेट पहनने और लापरवाही से गाड़ी नहीं चलाने का अनुरोध किया. पुलिस ने इसके लिए #SafetyIsPossible #WearAHelmet #SayNoToRashDriving हैश टैग का इस्तेमाल किया है.