-
ANI

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान टीम के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक के घर नई खुशियों ने दस्तक दी है. 30 अक्टूबर की सुबह सानिया मिर्जा ने बेबी बॉय को जन्म दिया। जैसे ही यह खबर उनके फैंस को लगी, वे सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने लगे. फिर क्या था, भारत और पाकिस्तान में #babymirzamalik ट्रेंड करने लगा.

सानिया के मां बनने की खबर उनकी बहन अनम मिर्जा ने सोशल मीडिया पर शेयर की. सोशल मीडिया पर लोग बेबी मिर्ज़ा मलिक को खूब ब्लेसिंग्स देने लगे. इसी के साथ पिता बने शोएब मलिक ने भी ट्विटर पर अपने पिता बनने की खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, " मैं सभी को बताने के लिए उत्सुकता था कि बेटा हुआ है और मेरी प्यारी बहुत अच्छी है और हमेशा की तरह स्ट्रॉन्ग है."

बेटे को जन्म देने के बाद सानिया जल्द ही कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं. अपनी प्रेगनेंसी के दौरान सानिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनकी इच्छा है कि डिलीवरी के बाद वह जल्द ही कोर्ट पर वापसी करें। उन्होंने बताया था कि वह 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स में खेलने का प्लान कर रही हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2009 में सानिया ने अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से सगाई की थी. हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई और फिर वर्ष 2010 में सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर ली. सानिया और शोएब ने टेनिस खिलाड़ी के प्रेग्नेंट होने की खबर 23 अप्रैल 2018 को सोशल मीडिया पर साझा की थी.