मिजोरम में आज दोपहर 12 बजे मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के प्रमुख जोरमथंगा मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. बता दें कि 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 26 सीटों पर जीत मिली है. जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को सिर्फ पांच सीटें मिली थी, जबकि एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा आठ सीटें निर्दलीय के खाते में गई थी.
Aizawl: Mizo National Front leader Zoramthanga takes oath as the Chief Minister of Mizoram. pic.twitter.com/nce5oo7ukE
— ANI (@ANI) December 15, 2018
मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के प्रमुख जोरमथंगा ने मंत्री पद के लिए निर्वाचित विधायकों के नाम राज्यपाल को भेज दिये हैं. एमएनएफ विधायक दल के सचिव लालरूतकिमा ने यह जानकारी दी.
हालांकि उन्होंने मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे विधायकों की संख्या पर कुछ नहीं कहा. मिजोरम के राज्यपाल के राजशेखरन ने बुधवार को आधिकारिक रूप से मिजो नेशनल फ्रंट को सरकार बनाने का न्योता भेजा था.
विधानसभा सचिवालय में मौजूद सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल ने अगले मंगलवार को नई विधासभा का सत्र बुलाने के लिये समन जारी किया है. यह सत्र 39 नए विधायकों के शपथ लेने तक तीन और उससे ज्यादा दिन तक जारी रह सकता है.