लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम दौर का मतदान समाप्त होने के बाद सामने आये एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन की सत्ता में जबरदस्त वापसी के पूरे आसार जताए जा रहे हैं। इन एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म जोमैटो ने आम जनता को भविष्यवाणी करने पर 'ईनाम' देने का ऐलान किया है।
जोमैटो ने नई पेशकश में ग्राहकों को 23 मई को होने वाली मतगणना से पहले देश के अगले प्रधानमंत्री के बारे में भविष्यवाणी करने और फूड ऑर्डर करने पर कैशबैक जीतने का मौका दिया जा रहा है।
कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 'जोमैटो इलेक्शन लीग' के इस ऑफर में देश के अगले प्रधानमंत्री के नाम की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा। कंपनी ने इससे पहले जोमैटो प्रीमियर लीग (जेडपीएल) के माध्यम से ग्राहकों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विजेता टीम की सही भविष्यवाणी करने पर कैशबैक दिया था।
बहरहाल, @iN3IL नाम के एक ट्विटर हैंडल ने जोमैटो के इस ऑफर पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी भविष्यवाणी ट्वीट की।
#Zomato has taken a notch higher, after super engaging #IPL predictions, they are hooting on the election. Love it! pic.twitter.com/5FfRKZWD4I
— Neil Dodhia (@iN3IL) May 19, 2019
कंपनी ने कहा, 'ग्राहकों को हर ऑर्डर पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा और अगर उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई तो उन्हें 30 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।' 22 मई तक कोई भी इस ऑफर का फायदा उठा सकता है और ऑडर करने पर हर सही भविष्यवाणी के लिए कैशबैक जीत सकता है।
कंपनी ने कहा, 'जैसे ही देश में नया प्रधानमंत्री चुन लिया जाता है, ग्राहकों के वॉलिट में खुद-ब-खुद कैशबैक आ जाएगा।' कंपनी ने बताया कि अभी तक भारत के 250 शहरों से 3 लाख 20 हजार लोगों ने इस कैशबैक ऑफर में भाग लिया है।