-
ANI

जेट एयरवेज की फ्लाइट में क्रू की एक अजीब लेकिन बड़ी गलती की वजह से करीब सौ से अधिक यात्रियों की जान पर बन आई. क्रू की गलती के कारण करीब 30 यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा, जिसकी वजह से मुंबई से जयपुर के लिए 166 यात्रियों के साथ उड़ान भरने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट को आज सुबह टेकऑफ के तुरंत बाद वापस मुंबई उतारना पड़ा.

दरअसल, जेट एयरवेज़ की मुंबई-जयपुर उड़ान (को टेकऑफ के बाद मुंबई वापस उतारना पड़ा, क्योंकि टेकऑफ के दौरान क्रू केबिन प्रेशर को बरकरार रखने का स्विच दबाना भूल गया था, जिसकी वजह से 166 में से 30 यात्रियों की नाक और कान से खून बहने लगा, और कुछ को सिरदर्द की शिकायत हुई. इन यात्रियों का मुंबई एयरपोर्ट पर ही उपचार किया जा रहा है.

जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9W 697 में एक क्रू सदस्य एक स्विच बटन सेलेक्ट को करना भूल गई थी जिसके चलते फ्लाइट में सवार लगभग 30 यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने लगा. बताया जाता है कि फ्लाइट के टेक ऑफ के दौरान इस स्विच से केबिन में वायु दबाव मेनटेन रहता है, लेकिन क्रू इस स्विच को प्रेस करना भूल गई थी. बताया जा रहा है कि 30 यात्री अभी बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है. ऑक्सीजन मास्क्स वहां मौजूद थे. कई यात्रियों ने सिरदर्द की शिकायत की.

हालांकि, अब जेट एयरवेज़ की उस उड़ान के क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है, जिसमें केबिन प्रेशर बरकरार न रख पाने की वजह से यात्रियों के कान-नाक से खून बहने लगा था, और उसे टेकऑफ के बाद वापस मुंबई उतारना पड़ा था. नागरिक उड्डयन के महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने तफ्तीश शुरू कर दी है.

जेट एयरवेज प्रवक्ता ने इस पूरे मामले पर अपना बयान देते हुए कहा कि 166 यात्रियों और 5 क्रू को लेकर जा रहे फ्लाइट को सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है. पीड़ित यात्रियों को डॉक्टरों के पास ले जाया गया है. एयरलाइन ने यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करवाने का ऐलान किया है. जेट एयरवेज ने यात्रियों की असुविधा के लिए माफी मांगी है.