-
ANI

आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी ने सीरिया के शहर इडलिब से एक नया ऑडियो जारी कर दुनिया में सनसनी फैला दी है. बताया जा रहा है कि इस साल ये पहली बार है जब आतंकी सरगना अबू बकर अल बगदादी का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें बगदादी को अपने लोगों से अपील करते हुए सुना जा सकता है कि आप सब एकजुट रहें और हिम्मत नहीं हारें क्योंकि अल्लाह हमारी परीक्षा ले रहा है.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ऑडियो संदेश में बगदादी अपने फॉलोवर्स से कह रहा है कि भूख और डर के साथ अल्लाह उनकी परीक्षा ले रहा है. उसने आगे कहा कि सब्र से काम लें उनकी ये परीक्षा जरूर सफल होगी. इसके साथ ही बगदादी ने ये भी कहा कि उसके लोगों को जो नुकसान हुआ है उसमें भी अल्लाह की ही मर्जी है.

जानकारी के मुताबिक यह संदेश बुधवार को आतंकी समूह के मीडिया विंग से जारी किया गया. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है कि ऑडियो में जो आवाज है वह बगदादी की ही है या किसी और की. इस ऑडियो के आधार पर कहा जा सकता है कि पिछले साल अक्टूबर में रूसी सेना के द्वारा सीरिया के रक्का में आईएसआईएस को हराने के बाद ये उसका पहला ऑडियो बताया जा रहा है.

55 मिनट के इस ऑडियो रिलीज में एक व्यक्ति को कहते हुए सुना जा सकता है कि, मुजाहिद्दीन को मानने वालों के लिए एक शहर में उनकी जीत और हार कोई मायने नहीं रखती है.

आईएस ने 2014 में सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था और अपने आप को इन इलाकों का ''खलीफा'' घोषित किया था लेकिन अब वह दोनों ही देशों में ज्यादातर हिस्सों से खदेड़ा जा चुका है. बगदादी ने रिकॉर्डिंग में पश्चिम एशिया, एशिया और अफ्रीका में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ''अल्लाह की रहमत से खलीफा बना रहेगा.'' अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह संदेश कब रिकॉर्ड किया गया लेकिन बगदादी सीरिया के उत्तर पूर्वी हिस्से के पुनर्निर्माण के लिए गत सप्ताह सऊदी अरब द्वारा 10 करोड़ डॉलर दिए जाने की आलोचना करता दिखाई दिया.

उसने अमेरिका और रूस को धमकी देते हुए कहा कि जिहादियों ने उनके लिए ''भयावहता'' की तैयारी की है. रूस और अमेरिका आईएस के खिलाफ हमलों का समर्थन करते हैं. आईएस सरगना आखिरी बार जुलाई 2014 में इराक के दूसरे बड़े शहर मोसुल में सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिया था. बगदादी को कई बार मृत घोषित किया गया लेकिन एक इराकी खुफिया अधिकारी ने मई में बताया कि वह अब भी जिंदा है और सीरिया में रह रहा है.